नए साल में महाकाल मंदिर में दर्शन करने 5 लाख लोग पहुँचे

  • महाकाल लोक से मंदिर तक उमड़े आस्थावान-आज भी भीड़

उज्जैन। महाकाल मंदिर की ओर पूरे प्रदेश का ध्यान गया है तथा देशभर से यहाँ लोग पहुँच रहे हैं। महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद उज्जैन शिर्डी एवं वैष्णोदेवी की तरह प्रमुख दर्शनीय स्थल बन चुका है। अधिकारियों के मुताबिक कल नए साल के पहले दिन महाकाल लोक तथा महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए 6 लाख से अधिक लोग पहुँचे। नई व्यवस्था से भक्तों को 45 मिनट से 1 घंटे में दर्शन कराए गए। आज सुबह भी भस्मारती में श्रद्धालु मौजूद रहे और इसके बाद सामान्य दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ। भीड़ नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं की कतार महाकाल लोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय से लगाई गई थी।


यहाँ श्रद्धालु बैरिकेट्स से प्रवेश कर गणेश मंडपम से दर्शन करते हुए महाकाल लोक में बने निर्गम द्वार से बाहर निकलते रहे। 250 रुपए शीघ्र दर्शन की रसीद लेने वाले श्रद्धालु महाकाल थाने के पीछे से प्रवेश कर बड़ा गणेश की गली होते हुए गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया गया। इसके अलावा लड्डू प्रसादी की कल बहुत अधिक मांग रही और काउंटरों से नए साल के पहले दिन ही 70 क्विंटल लड्डू प्रसादी बिकी। इसका स्टाक बनवाया गया था। अधिकारियों का कहना है कि दर्शन व्यवस्था से कल की तरह आज भी श्रद्धालुओं को 45 मिनट में भगवान महाकाल के दर्शन हो रहे हैं।

Leave a Comment