टेक्‍नोलॉजी

अब भेजे हुए मैसेज भी कर सकेंगे एडिट, गूगल ला रहा नया अपडेट

नई दिल्ली। Google Messages को बेहतर बनाने के लिए गूगल लगातार काम कर रहा है। गूगल मैसेज में हाल ही में मल्टीमीडिया मैसेजिंग (Multimedia Messaging) का फीचर (Feature) आया है और अब कंपनी इसमें एडिटिंग (Editing) की सुविधा देने जा रही है। नए अपडेट (New Update) के बाद गूगल मैसेज एप में मैसेज भेजने के बाद उसे एडिट (Edit) किया जा सकेगा।

गूगल मैसेज के इस फीचर की फिलहाल बीटा टेस्टिंग हो रही है और अगले कुछ हफ्तों में इसका फाइनल अपडेट जारी हो सकता है। एक्स पर एक यूजर ने गूगल मैसेज के इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। यदि आप बीटा यूजर हैं तो आप इस फीचर को चेक कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल मैसेज में मैसेज एडिट करने की सुविधा तो मिल रही है लेकिन वह 15 मिनटों के लिए होगी यानी 15 मिनट के अंदर ही मैसेज को एडिट किया जा सकेगा। बता दें कि व्हाट्सएप में यह सीमा 30 मिनट की है। व्हाट्सएप में किसी मैसेज को 30 मिनट तक एडिट किया जा सकता है। यह फीचर कैसे काम करेगा इसकी जानकारी फाइनल अपडेट के बाद ही मिलेगी।
गूगल मैसेज एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद अनजान नंबर से मैसेज आने पर भी मैसेज भेजने वाले शख्स का वास्तविक नाम पता चल जाएगा। Google Messages के इस नए फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यदि मैसेज करने वाला शख्स प्रोफाइल डिस्कवरी को ऑन किया होगा तो उस नंबर से मैसेज आने पर उसकी पहचान उजागर होगी।
Share:

Next Post

Punjab: अकाली नेता बीबी जागीर कौर की ठोडी छूने पर विवाद में फंसे पूर्व सीएम चन्नी, जानें पूरा मामला

Tue May 14 , 2024
चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस नेता (Congress leader) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) नए विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। जालंधर (Jalandhar) से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) चन्नी ने पिछले दिनों अकाली दल (Akali Dal) की वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर (Bibi Jagir Kaur) की ठोडी […]