बिशप पर आयकर विभाग के दस्तावेजों से हुए एक बड़ा खुलासा

जबलपुर। शैक्षणिक संस्थाओं की आय का दुरुपयोग जेल में बंद पूर्व बिशप पीसी सिंह द्वारा पुत्र के नाम कर दी जाती थी। ईओडब्ल्यू द्वारा पीसी सिंह के पुत्र पियूष की आय का पता लगाने आयकर संबंधी दस्तावेजों का मिलान किया गया, जिसमें यह पता चला है कि उसके खाते में सालाना 60 से 70लाख की कमाई दर्शाई जाती थी और इसी आधार पर वह इनकम टैक्स भरता था। जाँच टीम अब उसकी आय का ब्यौरा पता लगाने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार पीसी सिंह के कुनबे की सम्पत्ति और उसकी आय का ब्यौरा पता लगाने में जुटी ईओडब्ल्यू को जानकारी लगी है कि पीसी सिंह के पुत्र पियूष पाल सिंह की कमाई कुछ साल पहले तक 5 से 7 लाख रुपए सालाना थी और इसी आधार पर उसके द्वारा आयकर जमा किया जाता था, लेकिन विगत कुछ वर्षों में उसकी कमाई कई गुना अधिक 60 से 70 लाख हो गई। इन दस्तावेजों के आधार पर अब जाँच टीम द्वारा उसकी कमाई का जरिया पता लगाने के लिए आयकर विभाग से दस्तोवजों का मिलान कर बैंकों से भी जानकारियाँ माँगी गई हैं।

बिशप के करीबी लाल का इस्तीफा
करोड़ों की हेराफेरी में फँसे पीसी सिंह के करीबी द सिनोड ऑफ द चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डेनिल लाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ईओडब्ल्यू की जाँच में इस बात की जानकारी लगी थी कि डेनिल लाल दिल्ली में बिशप का करीबी था और विशप के साथ जर्मनी भी गया था इसके अलावा बिशप का वह राजदार भी रहा है। इस आधार पर जाँच टीम द्वारा उसे नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है, संभवत: डेनिल लाल सोमवार को ईओडब्ल्यू कार्यालय में उपस्थित होगा। इससे पूर्व उसका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

नहीं पेश किये गये दस्तावेज
जानकारी के अनुसार फर्जीवाडे की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू को जानकारी लगी थी कि पीसी सिंह की पत्नी नोरा व पुत्र पीयूष के नाम पर सम्पत्तियां खरीदी गई है। इस जानकारी के आधार पर पीयूष से दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहा गया था। लेकिन उसके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। अब जांच टीम अपने स्तर पर इन सब सम्पत्तियों का पता लगाने मे ंजुटी है।

Leave a Comment