पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों ने देखा खौफनाक मंजर

सहारनपुर। दिल्ली जा रही टूडीएस पैसेंजर ट्रेन में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सकौती पहुंचने के बाद ट्रेन के चालक को मामले की जानकारी हुई। वहीं दौराला स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। 

फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी, फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों  ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान अन्य ट्रेनें प्रभावित रहीं। उधर, अन्य ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर बैठे यात्री भी परेशान हो गए। शताब्दी समेत कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

दौराला रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर में आग लगने के बाद दिल्ली-मेरठ रूट भी प्रभावित हो गया है। सुबह के समय कई महत्वपूर्ण ट्रेन वाया मेरठ होकर देहरादून और दिल्ली के लिए जाती हैं। दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस है। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को मेरठ सिटी स्टेशन पर रोका गया है। 

Leave a Comment