बेतहाशा मूल्यवृद्धि व Priyanka Gandhi की गिरफ्तारी के विरोध में धरना देकर ज्ञापन सौंपा

महिदपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अम्बेडकर चौक में पेट्रोल डीजल, रसोई गैस की मूल्यवृद्धि एवं श्रीमती प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस जनों द्वारा धरना प्रदर्शन का ज्ञापन दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोगापुर महिदपुर रोड, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झारडा, एवं शहर कांग्रेस कमेटी महिदपुर, युवक कांग्रेस, सेवादलज़ एनएसयूआई के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर धरना दिया गया।


भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि की गई जिसके कारण किसान, व्यापारी, मजदूर एवं आमजन महंगाई से परेशान हो रहा है एवं मध्य प्रदेश भाजपा के नेतृत्व वाली शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं गैस पर भारी मात्रा में वेट टैक्स लगाया जा रहा है जिसके कारण इनकी कीमतें बढ़ रही है एवं उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों को कुचलकर मार दिए जाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जब मृतक किसानों के परिजनों का दुख दर्द बांटने लखीमपुर खीरी जा रही थी, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के इशारे पर पुलिस द्वारा श्रीमती प्रियंका गांधी को सीतापुर में बलपूर्वक गिरफ्तार कर 30 घंटे से अधिक समय तक बिना अपराध के बंधक बनाया गया जिसका कांग्रेसजनों ने कठोर शब्दों में निंदा की है एवं धरने के माध्यम से मृतक किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। धरने को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरुण बुरड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता अशोक नवलखा,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रीता बडग़ुर्जर, कैलाश सूर्यवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष गजराज सिंह पँवार, झारड़ा ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसौदिया, गोगापुर महिदपुर रोड ब्लॉक अध्यक्ष भारत शर्मा , युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, उपसरपंच भूपेंद्र सिंह, सेवादल अध्यक्ष राधेश्याम गोलवी ने भी सम्बोधित किया धरने के पश्चात कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन राजस्व अधिकारी महिदपुर के प्रतिनिधि को दिया गया और पेट्रोल ,डीजल गैस सिलेंडर के दामों को कम करने की मांग की गई। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सगीर बैग ने किया।

Leave a Comment