इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोर्ट में जवाब न देने पर देवी अहिल्या संस्था अध्यक्ष के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी


संयोगितागंज पुलिस गिरफ्तार करने संस्था कार्यालय पहुंची, मगर अन्य पदाधिकारियों ने समझाया कल सोमवार को कोर्ट में कर देंगे जवाब प्रस्तुत

इन्दौर। देवी अहिल्या गृह निर्माण संस्था (Devi Ahilya Housing Society) से जुड़े महाघोटाले (mega scam) कम नहीं है तो दूसरी तरफ उसके अध्यक्ष विमल अजमेरा (President Vimal Ajmera) पर भी अवैध भूखण्ड हड़पने के आरोप लगते रहे हैं। अभी संस्था की जमीनों पर दो बड़े भूखंडों के आवंटन भी आईडीए द्वारा निरस्त किए गए तो कल कोर्ट में संस्था की ओर से जवाब न देने के मामले में अध्यक्ष के नाम पर गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया, जिसकी तामीली के लिए संयोगितागंज पुलिस संस्था के अयोध्यापुरी स्थित कार्यालय पहुंच गई, मगर अन्य पदाधिकारियों ने अनुरोध किया कि अध्यक्ष बुजुर्ग हैं और उनकी कोई गलती भी नहीं, वकील ने जानकारी नहीं दी, अब कल सोमवार को कोर्ट में जवाब प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

[relpost}

दरअसल संस्था के कई पीडि़तों द्वारा सयम-समय पर उपभोक्ता फोरम से लेकर शासन, प्रशासन, पुलिस व अदालतों में शिकायतें की जाती है और कई प्रकरण भी दायर किए गए। ऐसा ही एक मामला उपभोक्ता फोरम में चल रहा है, जिस पर संस्था की ओर से जवाब दिया जाना था, जो निर्धारित समय और नोटिस के बावजूद नहीं दिया गया, जिसके चलते कोर्ट ने संस्था अध्यक्ष के नाम गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कल संयोगितागंज थाने से एक जवान अध्यक्ष विमल अजमेरा को गिरफ्तार करने कार्यालय पहुंच गया, मगर उसे बताया कि अध्यक्ष की कोई गलती नहीं है और वकील के माध्यम से सोमवार को जवाब प्रस्तुत कर दिया जाएगा तो जैसे-तैसे अध्यक्ष की गिरफ्तार टली। दूसरी तरफ अभी प्रशासन को जल्दी ही अयोध्यापुरी की वरीयता सूची भी प्रकाशित करवाना है, उसकी भी प्रक्रिया जारी है।

Share:

Next Post

पानी के लिए तरसा MP का यह गांव! 3KM का पैदल सफर फिर लाइन में लगने के बाद मिलता है जल

Sun May 26 , 2024
सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इन दिनों भीषण गर्मी (extreme heat) की मार झेल रहा है. गर्मी के मौसम में कई जगह पर जल संकट (Water crisis) भी गहरा गया है. सीहोर जिले (Sehore district) से करीब 40 किलोमीटर दूर कलमखेड़ा गांव (Kalamkheda village) के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. पीने के […]