कनाडिय़ा क्षेत्र की टाउनशिप में हादसा, 15 फीट की ऊंचाई से गिरी बच्ची

मां के पीछे-पीछे गई थी बच्ची
इन्दौर। एक टाउनशिप (Township) में निर्माणाधीन मकान में चल रहे काम के बीच एक बच्ची करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजन बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए।

कनाडिय़ा पुलिस (canadian police) ने बताया कि बिचौली मर्दाना में साकार टाउनशिप (sakar township) है, जहां कई मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। कल दोपहर को एक निर्माणाधीन मकान की पहली और दूसरी मंजिल की सीढिय़ों के बीच पैर फिसलने के चलते ढाई साल की निशा पिता सुरेश भास्कर नीचे आ गिरी और उसे गंभीर चोटें आईं। उसे पहले इलाज के लिए नोबल अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं होने के चलते परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निशा जिस मकान से गिरी उसके पास में उसके माता-पिता की झोपड़ी है। वह काम कर रही मां को आवाज लगाते हुए सीढिय़ों पर चढऩे लगी और रैलिंग नहीं होने से गिर गई। निशा के माता-पिता खरगोन जिले के रहने वाले हैं। तीन साल पहले वे काम के सिलसिले में इंदौर आए थे।

 

Leave a Comment