मध्य क्षेत्र में अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट रोकने के प्रयास…व्यापारी कोर्ट जाने की तैयारी में

  • अभिभाषकों से ले रहे विधिक राय

इंदौर। शहर के मध्य क्षेत्र में अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट का विरोध होने लगा है। इसके खिलाफ कोर्ट जाने की भी तैयारी है। इसके लिए इलाके के कई रहवासी और व्यापारी अभिभाषकों से मिलकर उनसे विधिक राय ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट में पलासिया के बाद हाईकोर्ट के पहले से बड़ा गणपति तक अंडरग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव है। इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इसके कारण जहां कई हेरिटेज बिल्डिंग इसकी जद में आ रही हैं, वहीं यह पुराने शहर का वह इलाका है, जहां की अधिकांश इमारतें/मकान काफी पुराने हैं और इतने मजबूत नहीं हैं कि अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन के लिए होने वाली खुदाई से होने वाले कंपन को झेल सकें। विशेषकर कृष्णपुरा से राजबाड़ा, खजूरी बाजार, गोराकुंड, मल्हारगंज से बड़ा गणपति तक का क्षेत्र सबसे प्राचीन है। ऐसे में इसके वैकल्पिक मार्ग पर विचार करना चाहिए। पहले भी इसे सुभाष मार्ग पर मोड़े जाने का प्रस्ताव आया था। यह रोड पर्याप्त चौड़ा भी है, जिस पर एलिवेटेट मेट्रो लाइन बिछा सकते हैं। इस तरह के कई बिंदुओं को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कोठारी मार्केट के व्यापारी भी परेशान… यहां प्रस्तावित है स्टेशन
कोठारी मार्केट के व्यापारी भी मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर परेशान हैं। इस प्रोजेक्ट का एक मेट्रो स्टेशन जहां रीगल टॉकिज की जगह पर बनाया जाना प्रस्तावित है, वहीं दूसरा कोठारी मार्केट पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसे लेकर व्यापारी परेशान हैं कि यह स्टेशन पार्किंग की जगह पर बनेगा या उनकी दुकानों की बलि ली जाएगी।

Leave a Comment