तीन जगह हुए हादसों में मौत के जिम्मेदारों पर तीन दिन में कार्रवाई

इंदौर। तीन जगह हुए सडक़ हादसों (Road Accident) में मौत के जिम्मेदारों पर पुलिस ने तीन दिन के अंदर कार्रवाई की है। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को टिगरिया कांकड़ के पास एक्टिवा सवार डॉक्टर अंजलि जोशी और योगेश (Dr. Anjali Joshi and Yogesh) को पल्सर वाले ने टक्कर मार दी थी। घटना में योगेश की तो जान बच गई, जबकि गंभीर चोटें आने के चलते अंजलि की मौत हो गई थी। पुलिस ने पल्सर के चालक पर वाहन नंबर के आधार पर कार्रवाई की है। उधर, किशनगंज पुलिस ने बताया कि बीती 20 तारीख को मदरसा के पास एक बाइक सवार ने अमलेश नामक शख्स को टक्कर मार दी थी। घटना में अमलेश की मौत हो गई थी। पुलिस ने बाइक चालक पर कार्रवाई की है। खुड़ैल क्षेत्र में एक ट्राले वाले ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी थी। घटना में 20 साल की जया चौहान की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने ट्राले वाले पर गैरइरादन हत्या का केस दर्ज किया है।

Leave a Comment