अडाणी ग्रीन को मिला प्रतिष्ठित ‘प्लैटिनम’ पर्यावरण पुरस्कार 2022

नई दिल्ली (New Delhi)। अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) (Adani Green Energy Limited (AGEL)) को पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान (Outstanding Contribution in the Environment Sector) के लिए ग्रो केयर इंडिया एन्वायरनमेंट मैनेजमेंट अवार्ड्स 2022 (Grow Care India Environment Management Awards 2022) की ओर से प्रतिष्ठित ‘प्लैटिनम अवॉर्ड’ (Prestigious ‘Platinum Award’) से सम्मानित किया गया है। विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा विकसित करने वाली अदाणी कंपनी को यह पुरस्कार केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने प्रदान किया।

ग्रो केयर इंडिया ने कंपनियों और उनकी इकाइयों से पर्यावरण प्रबंधन में प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र में निवारण लाने को उत्सुक कंपनियों-संगठनों से नामांकन आमंत्रित किया था। पुरस्कार की घोषणा विशेषज्ञ ज्यूरी सदस्यों के एक पैनल के सामने कागजी प्रस्तुति और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता, आपदा प्रबंधन दृष्टिकोण और लक्ष्यों को प्राप्त करने की पहल के आधार पर संगठन के आकलन के बाद की गई।

यह पुरस्कार एजीईएल के उत्कृष्ट योगदान, पहल और कार्यों को मान्यता देता है, जिनका पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पर्यावरण और स्थिरता के लिए संगठन का गतिशील दृष्टिकोण इसकी मजबूत शासन संरचना, ध्वनि संचालन और सीएसआर पहल में परिलक्षित होता है। एजीईएल की सभी ऑपरेटिंग साइटें सिंगल-यूज प्लास्टिक फ्री के रूप में प्रमाणित हैं। इसके अलावा एजीईएल की 100% परिचालन क्षमता को वित्त वर्ष 23 में जीरो वेस्ट टू लैंडफिल (जेडडब्ल्यूएल) के रूप में इंटरटेक द्वारा प्रमाणित किया गया है।

अडाणी कंपनी की यह रही उपलब्धि
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड वित्त वर्ष 2025 तक 200 मेगावाट से ऊपर के संयंत्रों के लिए जल तटस्थता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसने भारत व्यापार और जैव विविधता पहल पर हस्ताक्षर किए हैं और जैव विविधता को ‘कोई शुद्ध हानि नहीं’ के उद्देश्य से व्यवसाय करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी वर्तमान में अपनी आपूर्ति श्रृंखला को डीकार्बोनाइज करने के लिए अपने मूल्य श्रृंखला भागीदारों के साथ काम कर रही है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भारत स्थित अडाणी समूह का हिस्सा है और इसके पास दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय पोर्टफोलियो है जो 20.4 जीडब्ल्यू3 के निवेश ग्रेड प्रतिपक्षों को सेवा प्रदान करता है, जिसमें परिचालन, निर्माणाधीन, सम्मानित और अधिग्रहीत संपत्ति शामिल है। कंपनी बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेनेंस के आधार पर यूटिलिटी-स्केल ग्रिड-कनेक्टेड सोलर और विंडफार्म प्रोजेक्ट विकसित करती है। एजीईएल बिजली उत्पादन के डीकार्बोनाइजेशन पर ध्यान केंद्रित करता है और भारत को अपने स्थिरता लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है। इसने भारत व्यापार और जैव विविधता पहल पर हस्ताक्षर किए हैं और जैव विविधता को ‘कोई शुद्ध हानि नहीं’ के उद्देश्य से व्यवसाय करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी वर्तमान में अपनी आपूर्ति श्रृंखला को डीकार्बोनाइज करने के लिए अपने मूल्य श्रृंखला भागीदारों के साथ काम कर रही है।

अमेरिका स्थित थिंक टैंक मेरकॉम कैपिटल ने अडाणी समूह को नंबर एक वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन परिसंपत्ति मालिक के रूप में स्थान दिया है। कंपनी को एनर्जी ट्रांजिशन के प्रमुख प्रबंधन के लिए प्रोजेक्ट फाइनेंस इंटरनेशनल द्वारा ग्लोबल स्पॉन्सर ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment