एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें, जानें कब तक लगी रहेगी रोक?

नई दिल्ली: इजरायल और हमास (Israel- Hamas) के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया (Air India) ने एक बड़ा फैसला लिया है. विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आगामी 18 अक्टूबर तक के लिए तेल अवीव (Tel Aviv) की सभी फ्लाइटों को रद्द (Flights Canceled) कर दिया है.

एयर इंडिया के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह कैरियर आवश्यकताओं के आधार पर भारतीय नागरितों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड उड़ानें ऑपरेट करेगा. गौरतलब है कि आम तौर पर एयर इंडिया राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है. यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती हैं.

Leave a Comment