मरीज के रूपये लेकर चंपत हो गया एम्बुलेंस चालक

  • पीडि़त ने गढ़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत मामले की जांच कर रही पुलिस

जबलपुर। शहर एंबुलेंस चालकों की एक और कारगुजारी सामने आई है। जहां मरीज को लेकर मेडिकल पहुंचे एंबुलेंस चालक ने उसके पास रखें रुपए लिए और वहां से चंपत हो गया। दरअसल पूरा मामला यह है कि कंचनपुर के रहने वाले बीमार एक व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस के चालक मेडिकल लेकर पहुंचे और उसे एडमिट करवाने के नाम पर उससे आधारकार्ड मांगते हुए उसके पर्स को ले लिया गया। वही एम्बुलेंस चालक और परिचालक ने शख्स के पैसे उड़ाये और वहां से गायब हो गये। अब पीडित व्यक्ति की हालत यह है कि उसके पास खाने के पैसे भी नहीं है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीडि़त लक्ष्मण पांडे ने बतााया कि वह पैदल ही परिक्रमा पर निकला हुआ था और इस बीच वह कई राज्यों से होता हुआ जबलपुर पहुंचा तो रंाझी स्थित कंचनपुर क्षेत्र में उसके निवास पर अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गयी। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मौके पर 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने तत्काल ही उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंची लेकिन इस दौरान पर्ची बनावाने के लिये एम्बुलेंस चालक ने उसका आधारकार्ड मांग और जैसे ही आधार कार्ड देने के लिये अपना बटुआ निकाला तो चालक ने उससे उसके जेब में रखे ग्यारह सौ दस रूपये निकाले और चले गये।

दर्ज कराई शिकायत
पीडि़त लक्ष्मण पांडे अपने साथ घटित हुई घटना की शिकायत करने गढ़ा थाने पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद गढ़ा पुलिस ने युवक की शिकायत दर्ज करते हुए एम्बुलेंस चालक की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जबलपुर में एम्बुलेंस चालकों द्वारा आये दिन इस तरह की हरकतेें की जाती है। जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार इन लोगों द्वारा जहां मरीजों और उनके परिजनों के साथ अभद्रता की जाती है। वही अब इनके द्वारा लोगों के पैसे भी लूटने का मामला सामने आया है। वही अब गढ़ा पुलिस पीडि़त की शिकायत के बाद आरोपी एम्बुलेंस चालक की पतासाजी में जुट गयी है।

Leave a Comment