अमित शाह ने CAA पर कांग्रेस पार्टी को घेरा, बोले- शर्णार्थी हमारे बराबर के अधिकारी

सिकंदराबाद: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सिकंदराबाद (Sikandrabad) में एक सभा में सीएए (CAA) को लेकर अपनी बात जनता के सामने रखी और कांग्रेस (Congress) पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश में जीने का जितना अधिकार मुझे और आपको है, उतना ही अधिकार हर शर्णार्थी को भी है.

अमित शाह ने कहा ”हमने कहा था कि हम सीएए लाएंगे, कांग्रेस पार्टी सीएए का विरोध करती थी. आजादी के बाद से हमारे संविधान निर्माताओं का वादा था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जो शर्णार्थी आएंगे उन्हें हम नागरिकता देंगे. लेकिन वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस इसका विरोध करती थी. लाखों लोग अपना धर्म और सम्मान बचाने के लिए इस देश में आए, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिलती थी.”

पीएम मोदी ने लोगों को सम्मान दिया
अमित शाह ने आगे कहा “नरेंद्र मोदी जी ने हिंदू, बौध, सिख, जैन और पारसी लोगों को नागरिकता देकर उनका सम्मान करने का काम किया है. हमने इन शर्णार्थियों को सम्मानजनक जीवन जीने का मौका दिया है. कल से इस देश में आया हुआ हर एक शर्णार्थी हमारे और आपके जितने ही अधिकारी हैं.”

Leave a Comment