Apple ने भारत में नया लैपटॉप Apple Macbook Air M3 किया लांच, जानिए क्‍या है खास

नई दिल्‍ली (New Delhi) । ऐपल (Apple) ने भारत (India) में अपने नए लैपटॉप Apple Macbook Air M3 को लॉन्च कर दिया है। नए लैपटॉप 13 और 15 इंच की साइज में लॉन्च किए गए हैं। ये 8-कोर GPU ऑप्शन और 10- कोर GPU ऑप्शन में आते हैं। भारत में 13 इंच वाले मैकबुक एयर (8-कोर जीपीयू) के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये है। इसके बाकी वेरिएंट (15 इंच वाले मॉडल के साथ) 10-कोर जीपीयू के साथ आते हैं।

13 इंच वाले 10 कोर मॉडल के 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज की कीमत 1,24,900 रुपये, 8जीबी+512जीबी की कीमत 1,34,900 रुपये, 16जीबी+512जीबी की कीमत 1,54,900, 16जीबी+1टीबी की कीमत 1,74,900 रुपये और 24जीबी+2टीबी की कीमत 2,34,900 रुपये है।

नए मैकबुक एयर के 15 इंच वाले मॉडल की बात करें, तो इसका बेस वेरिएंट यानी 16जीबी+512जीबी 1,74,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है। वहीं, इसके 16जीबी रैम+1टीबी स्टोरेज के लिए आपको 1,94,900 रुपये और 24जीबी+2टीबी के लिए 2,54,900 रुपये खर्च करने होंगे। ऐपल के नए लैपटॉप मॉडल्स का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है। इनकी सेल 8 मार्च को शुरु होगी। आप इन्हें ऐपल स्टोर के अलावा ऐपल ऑथराइज्ड रीसेलर्स से खरीद सकेंगे।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
नए मैकबुक के 13 इंच वाले मॉडल में 2560×1664 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 15 इंच वाले मॉडल में आपको 2880×1864 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले देखने को मिलेगा। लैपटॉप में ऑफर किए जा रहे ट्रू टोन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक का है। नए लैपटॉप 2टीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इनमें कंपनी 8-कोर सीपीयू के साथ 8 और 10 कोर जीपीयू का ऑप्शन दे रही है।

macOS Sonoma सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले ये लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इनमें MagSafe चार्जिंग दी गई है। 13 इंच के 8-कोर जीपीयू मॉडल के साथ कंपनी 30 वॉट का चार्जर दे रही है। वहींस 13 इंच के 10 कोर और 15 इंच वाले मॉडल्स के साथ 35 वॉट ड्यूल पोर्ट और 70 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है। सिक्योरिटी के लिए इनमें टचआइडी फीचर मौजूद है।

वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में आपको 1080p FaceTime HD कैमरा मिलेगा। यह अडवांस इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए 13 इंच मॉडल में चार स्पीकर और 15 इंच वाले मॉडल में 6 स्पीकर सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 और WiFi 6E 802.11ax मिलेगा। 13 इंच वाले मॉडल का वजन 1.24kg और 15 इंच वाले का वजन 1.41kg है। ये लैपटॉप मिडनाइट, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में आते हैं।

Leave a Comment