iPhone15 की लॉन्चिंग पर Apple रचेगा ये बड़ा इतिहास

नई दिल्ली: भारत (India) में टेक प्रेमी लोगों ने रात 10:30 बजे का काउंटडाउन (countdown) शुरू कर दिया है. लेकिन भारतीयों के लिए इस बार एपल आईफोन15 का लॉन्च (iPhone 15 launch) खास है, क्योंकि एक बड़ा इतिहास लिखने जा रहा है. पहली बार ऐसा होगा कि एपल आईफोन की लॉन्चिंग के दिन बिकने वाला आईफोन ‘मेड इन इंडिया’ होगा.

एपल आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ही आज इसकी ग्लोबल सेल भी शुरू हो जाएगी. इस बार लॉन्चिंग के साथ ही दक्षिण एशियाई देशों के मार्केट में एपल आईफोन15 उपलब्ध हो जाएगा. ये फोन ‘मेड इन इंडिया’ होंगे. हालांकि बाकी दुनिया में ज्यादातर चीन में बने आईफोन15 उपलब्ध होंगे. भारत में असेंबल हुए आईफोन15 पहली इसकी लॉन्चिंग के दिन ही मार्केट में मौजूद होंगे. एपल ने भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है. ऐसे में दक्षिण एशिया के बाजारों में लॉन्च के दिन ही भारत में तैयार आईफोन15 का पहुंचना उसकी आने वाली तैयारियों की ओर भी इशारा करता है. एपल ही नहीं दुनिया की कई कंपनियां कोरोना के बाद से चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग को ट्रांसफर करने पर ध्यान लगा रही हैं और भारत इसके लिए उनकी पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है.

एपल ने पिछले साल आईफोन14 का भी उत्पादन भारत में शुरू कर दिया था, और ये दुनिया के कई देशों तक पहुंच रहा है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भी नतीजा है कि दुनिया के कई देश भारत को अपना मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने पर जोर दे रहे हैं. एपल के लिए आईफोन बनाने वाली सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने पिछले महीने ही तमिलनाडु की फैक्टरी में Apple iPhone15 का प्रोडक्शन चालू कर दिया था.

एपल आईफोन15 की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी अपने अमेरिका के हेडक्वार्टर में आज नए AirPods की भी लॉन्चिंग कर सकती है. नए प्रोडक्ट्स की सेल लॉन्चिंग के बाद 10 दिन के अंदर शुरू हो जाती है. एपल ने इस साल भारत में मुंबई और दिल्ली में अपने नए स्टोर भी खोले हैं. इसका मतलब ये है कि एपल आईफोन15 जिस तरह से दुनिया में उपलब्ध होगा, उसी तरह से तुरंत भारत में भी मिलने लगेगा.

Leave a Comment