महाकाल वाणिज्य केन्द्र में बेघर वृद्धों के लिए बनाया आसरा अपना घर

उज्जैन। जो वृद्धजन किसी भी कारणवश अपने परिवार के साथ नहीं रहते और ऐसे बुजुर्ग जिनके परिवार ने उन्हें त्याग दिया है, उनके लिए महाकाल वाणिज्य केन्द्र में आसरा अपना घर नाम से आश्रम शुरू हो गया है जिसका शुभारंभ कल हो गया और वहाँ कई बेसहारा वृद्धों को आश्रय दिया गया। शिक्षा कल्याण निधि मालवांचल समिति द्वारा महाकाल वाणिज्य केन्द्र में आसरा वृद्ध आश्रम की शुरुआत की गई है। समिति की अध्यक्ष किरण सिंह तोमर और सचिव ज्योति तिवारी ने अपनी टीम के साथ इस आश्रम को तैयार किया है।

नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, एस.आर. सिद्धकी, रोशन यादव, अंकित चौबे, सुरेंद्र यादव, अजय यादव, शैलेंद्र यादव के आतिथ्य में फीता काटकर आसरा अपना घर में 8 बुजूर्गजनों को पुष्प वर्षा कर आश्रम में प्रवेश कराया गया। अध्यक्ष श्रीमती तोमर ने बताया कि हमारी समिति ने परिवार से बुजूर्गो के अलग होने के मामले सामने आने के बाद समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस आश्रम की शुरुआत की है। अपना घर में सभी सुविधाए उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Comment