बाल हनुमान पालकी में विराजित होकर कल निकलेंगे दर्शन देने

  • हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक बन गई है बाबा बाल हनुमान की शोभा यात्रा-मुस्लिम क्षेत्रों में भी होता है स्वागत

उज्जैन। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कल शाम जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान से चलसमारोह निकाला जाएगा जो विभिन्न मार्गों से होकर फिर से मंदिर पर पहुँचेगा। इसी तरह कार्तिक चौक स्थित वीर हनुमान की सवारी भी धूमधाम से निकाली जाएगी। आयोजन संयोजक श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने बताया कि कल सुबह 10 बजे बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा एवं दोपहर दो बजे रामचरित्र मानस के पोथीजी का पूजन कर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रात: 9 बजे की मंगला आरती होगी जिसमें बेसन से बनी नुकती का महाभोग लगाया जाएगा । दोपहर दो बजे रामायणजी की पूर्णाहुति होगी। संध्या 6 बजे मुख्य आरती होगी। आरती के पश्चात बाल हनुमानजी रजत प्रतिमा के रुप में पालकी में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। नगर के प्राचीनतम चल समारोह में बाबा की पालकी के साथ बैंड बाजे हाथी घोड़े बग्गी ढोल नगाड़े ध्वज पताका झिलमिल झांकियों का कारवां होगा।


बग्घियों पर श्री हनुमान जी के विभिन्न भक्ति चरित्रों के विग्रह होंगे। बैंड बाजों पर श्रीराम व हनुमानजी के भक्ति के सुमधुर भजन गाऐ जाएंगे जिस पर हनुमान भक्त नाचने गाते अपने को धन्य करते चलेंगे। झांकियों में श्रीराम के चरणों की रज शिला पर लगते ही उस शिला से अहिल्या प्रकट होगी। दूसरे में श्री राम के दरबार में भरी सभा में हनुमानजी सीना चीरकर सीता राम जी का दर्शन अपने अंदर कराते नजर आएंगे और तीसरी झांकी में बाल हनुमान जी की मिट्टी के द्वारा निर्मित प्रतिमा के सम्मुख रामायण मंडल भजन करते हैं नजर आएंगे। इसी तरह कल शाम कार्तिक चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर से पालकी यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर के पुजारी जस्सू गुरु ने बताया कि पालकी यात्रा में 1 तोपची, 1 ऊंट, 4 घोड़े, 1 बैंड, 11 ढोल, 4 ध्वज व गुरु मंडली का परंपरागत अखाड़ा शामिल रहेगा। यात्रा कार्तिक चौक, पानदरीबा, बक्षी बाजार, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, ढाबारोड, दानीगेट, गणगौर दरवाजा होकर पुन: कार्तिक चौक से कुम्हारवाड़ा स्थित मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी।

Leave a Comment