Assam: बदरुद्दीन अजमल के बिगड़े बोल, BJP को बताया मुस्लिमों की दुश्मन, कही ये बात

गुवाहाटी (Guwahati)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख (All India United Democratic Front (AIUDF) chief) बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने असम (Assam) में मुसलमानों (Muslims) से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन (Ram temple innauguration) के अवसर पर 20 से 25 जनवरी के बीच यात्रा से बचने का आग्रह किया है। अजमल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP)) को मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया और मुसलमानों को कार्यक्रम के दौरान ट्रेन, बस या कार सहित किसी भी यात्रा योजना से बचने की सलाह दी।

सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ‘हमें सतर्क रहना होगा। मुसलमानों को 20 जनवरी से 25 जनवरी तक ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए। राम जन्मभूमि में राम मूर्ति रखी जाएगी, पूरी दुनिया इसकी गवाह बनेगी। लाखों लोग आएंगे। भाजपा की योजना बड़ी है। इस अवधि के दौरान, हमें ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए और घर पर रहना चाहिए। भाजपा मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। भाजपा हमारी जान, हमारी आस्था, हमारी अजान की दुश्मन है।’

उन्होंने दोहराया कि मुसलमानों को भारत में लंबे समय से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। अजमल ने कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की और दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और डी-वोटर सत्यापन की पहल की। उन्होंने यह भी दावा किया कि वोट देने के बाद कांग्रेस द्वारा दिए गए लॉलीपॉप को मुसलमान भूल गए।

Leave a Comment