लोकसभा चुनाव से पहले MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रवक्ता समेत कई नेता भाजपा में शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले नेताओं का इधर से उधर आने-जाने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अजय सिंह यादव (Former Congress spokesperson Ajay Singh Yadav) ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार व आईआईटी कानपुर की एलुमनाई डॉ. वनिता श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी नेताओं ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। दोनों ही नेताओं ने भाजपा की रीति नीति, केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली। बता दें अजय यादव विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रहे थे। टिकट नहीं मिलने से अजय यादव नाराज चल रहे थे। तभी से उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे।

यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइंन की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे निष्कासित नहीं किया था मैंने इस्तीफा दिया था। वहीं, वनिता श्रीवास्तव ने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइंन कर रही है।

Leave a Comment