MP कांग्रेस को बड़ा झटका! मेयर और नगर अध्यक्ष समेत इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी ने आज यानी सात फरवरी को कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है. जबलपुर के कांग्रेसी मेयर (Congress mayor of Jabalpur) और नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू (City President Jagat Bahadur Singh Annu) ने आज बीजेपी का हाथ थाम लिया है. भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में जगत बहादुर सिंह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा डिंडोरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आरोप लगाया है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में कांग्रेस की लाइन से खिन्न होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

दरअसल बुधवार (7 फरवरी) को जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित कांग्रेस के 16 नेताओं ने पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी का हाथ थाम लिया है.आज भोपाल के बीजेपी कार्यालय में जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू को सीएम मोहन यादव ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री राकेश सिंह और मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे.

यहां बताते चले कि नगरीय निकाय चुनाव 2022 में जगत बहादुर अन्नू कांग्रेस के टिकट पर जबलपुर के मेयर चुने गए थे.उन्होंने राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा खेमे का माना जाता है. इसके पूर्व कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था.उन्हें भी विवेक तंखा गुट का ही माना जाता है. बताया जाता है कि जबलपुर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू आज सुबह चुपचाप भोपाल के लिए रवाना हुए थे.उनके करीबी नेताओं की तरफ से लगातार बीजेपी में जाने की सूचना दे रहे थे. दोपहर एक बजे के आसपास इस खबर पर तब मुहर लग गई,जब जगत बहादुर सिंह अन्नू बीजेपी दफ्तर पहुंचे. कहा जा रहा है कि जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ जबलपुर के 4 से 5 पार्षद भी कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

डिंडोरी जिले से भी कांग्रेस को आज बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है. यहां के 16 नेताओं ने एक साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते और उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार के साथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला भी बीजेपी में शामिल हो गए है. चर्चा है कि महाकौशल के और भी कई जिलों के नेता भाजपा के संपर्क में हैं, जो जल्द ही कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं.

Leave a Comment