अखिलेश के पीडीए में बीजेपी ने चुन-चुनकर लगाई सेंध, ना P छूटा, ना D बचा, A से भी गच्चा

लखनऊ (Lucknow) । यूपी की 10 राज्‍यसभा सीटों (Rajya Sabha seats) के लिए मंगलवार को हुए चुनाव (Election) में बीजेपी (BJP) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) फॉमूले में सेंध लगा दी। सोशल मीडिया इसकी बड़ी चर्चा है। कहा जा रहा है कि सेंधमारी से न P छूटा, ना D बचा और A से भी समाजवादी पार्टी को गच्‍चा ही मिला। सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्‍तीफा देकर मनोज पांडेय, विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को मतदान किया। जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महराजी देवी ने मतदान नहीं किया।

सूत्रों का कहना है कि महराजी ने भाजपा नेताओं से कहा था कि वह भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं देंगी लेकिन वह पार्टी की मदद के लिए मतदान ही नहीं करेंगी। उनके मतदान नहीं करने का फायदा भी भाजपा को ही हुआ। पूजा पाल और महराजी देवी पिछड़े वर्ग से हें वहीं वहीं आरक्षित सीट बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य दलित समुदाय से आते हैं। इन सबके अलावा सोशल मीडिया बरेली के विधायक शहजिल इस्‍लाम अंसारी की भी खूब चर्चा हो रही है जिन्‍होंने मतपत्र में निशान लगाने की जगह ”पी पी” लिखा और इसलिए उनका मत खारिज हो गया। शहजिल के अलावा दो मुस्लिम विधायकों सहित रालोद के सभी नौ विधायकों ने भी बीजेपी पक्ष में मतदान किया। जितने वैध मतों की गणना हुई उनमें से बीजेपी के प्रत्‍याशियों को प्रथम वरीयता के 294 और सपा प्रत्‍याश‍ियों को 100 मत मिले। नतीजतन, भाजपा के आठों उम्‍मीदवार चुनाव जीत गए और सपा के तीसरे प्रत्‍याशी के तौर पर उतरे पूर्व मुख्‍य सचिव आलोक रंजन हार गए।

आलोक रंजन को प्रथम वरीयता के महज 19 वोट ही मिले जबकि सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सर्वाधिक 41 मत प्राप्त हुए। सपा के रामजीलाल सुमन को 40 वोट मिले। भाजपा के अमरपाल मौर्य को 38, तेजवीर सिंह को 38, नवीन जैन को 38, आरपीएन सिंह को 37, साधना सिंह को 38, सुधांशु त्रिवेदी को 38 और संजय सेठ को 29 मत प्राप्त हुए। जेल में बंद सपा के दो विधायक इरफान सोलंकी व आजमगढ़ के रमाकांत यादव और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को वोट डालने की अनुमति नहीं मिली। मतदान के दौरान सपा के 108 वोट थे लेकिन उसके दो विधायकों के जेल में होने और आठ विधायकों द्वारा वोट न देने के चलते सपा के 97 और कांग्रेस के दो व सुभासपा के एक बागी समेत कुल 100 मत मिले। उसके तीनों सदस्यों को जीतने के लिए 108 वोटों की जरूरत पड़ती। एक प्रत्याशी को जीतने के लिए 36 वोट चाहिए थे। नतीजतन, सपा को कुल जरूरी मतों से सात वोट कम मिले। उसके पास तीसरे प्रत्याशी के लिए 27 वोट अतिरिक्त बचे थे लेकिन वह 9 वोटों का इंतजाम नहीं कर सकी।

माननीयों के मतदान में सेंधमारी का नजारा
लखनऊ। पार्टी लाइन से अलग जाकर मतदान करने वाले विधायकों ने ऐलानियां विरोधी दल के प्रत्याशियों को वोट किया। कौन से माननीय किसके साथ जा रहे हैं, उनकी आस्था कहां है, यह उनके दलों के मुखिया पहले से जान रहे थे। बयानों में अंतरात्मा शब्द पहेली की तरह गूंजता रहा। साथी विधायक चुटिकयां लेते रहे ये अंतरात्मा कैसी होती है..। सुबह 9 बजे से ही विधायक विधानभवन मतदान स्थल पर पहुंचने लगे थे। विधानभवन के गेट नंबर सात और आठ से विधायकों का आना-जाना लगा हुआ था। मुख्यमंत्री दिन में 11.36 बजे विधानभवन से बाहर निकले। उनके निकलने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी बाहर निकले। अखिलेश ने मीडिया कर्मियों को भरपूर समय दिया। उनकी बातों से यह समझा जा सकता था कि उनकी पार्टी के कई विधायक भाजपा के खेमे में जा रहे हैं।

चर्चा में आए माननीयों पर थी सबकी निगाहें: मतदान के दौरान प्रदेश सरकार के दिग्गज मंत्रियों का नहीं मीडिया सहित सभी को कुछ खास चेहरों का इंतजार करते देखा गया। इन नामों में सपा विधायक मनोज पांडेय, अभय सिंह सहित वे सभी विधायक जिनके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की पूर्व चर्चा थी। इसके अलावा कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैय्या, सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह कब आ रहे हैं? वे किसे वोट करेंगे और क्या बोलते हैं।

अब तक की सबसे बड़ी बगावत
2017 में सपा की कमान संभालने के बाद अखिलेश यादव के लिए पार्टी में अब तक यह सबसे बड़ी बगावत मानी जा रही है। ऐसे में राज्यसभा चुनाव के जरिए सपा में यह बगावत की फूटी चिंगारी आगे लोकसभा चुनाव में अलग असर पैदा कर सकती है।

‘अंतरात्मा’पर हमला करते दिखे अखिलेश
मतदान कर बाहर निकलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में अंतरात्मा शब्द को तलवार की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि किसी की अंतरात्मा में क्या है? मैं नहीं जान सकता है। उम्मीद है कि लोगों ने अंतरात्मा की आवाज पर सपा को वोट किया होगा। हमारे पास तो देने के लिए कुछ नहीं है।

Leave a Comment