MP में आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए भाजपा का बड़ा प्लान, PM मोदी यहां से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज!

भोपाल: लोकसभा चुनाव (MP Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी ने बड़े स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में चुनाव को लेकर बीजेपी की शनिवार (3 फरवरी) को बड़ी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले किए गए, जिसमें कलस्टरों में बदलाव किया गया है. इसके तहत मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Minister Vishwas Kailash Sarang) के स्थान पर अब उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) को भोपाल का कलस्टर बनाया गया है. बता दें राजधानी भोपाल में शनिवार (3 फरवरी) बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित हो रही है. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (National Organization General Secretary BL Santosh), मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार का आगाज मध्य प्रदेश के झाबुआ से कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर शनिवार की बैठक में विशेष रणनीति बनाई जा रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का पूरी तरह से आदिवासी क्षेत्रों में फोकस रहेगा, यही कारण है कि पीएम मोदी भी आदिवासी क्षेत्र झाबुआ से ही चुनावी बिगुल फूंकने आ रहे हैं.

आयोजित बैठक के दौरान बीजेपी पदाधिकारियों के जरिये कलेस्टर प्रभारियों में किए गए बदलाव के बाद अब ग्वालियर की जिम्मेदारी भूपेन्द्र सिंह संभालेंगे, जबकि जबलपुर की कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन की विश्वास सारंग, इंदौर की डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, भोपाल की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, रीवा की प्रहलाद पटेल और सागर का कलस्टर नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है.

इससे पहले बीजेपी ने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर-चंबल का प्रभारी बनाया है, जबकि इंदौर क्लस्टर के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सागर क्लस्टर में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, रीवा के प्रभारी डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, जबलपुर के मंत्री प्रहलाद पटेल, भोपाल के लिए विश्वास सारंग और उज्जैन का प्रभारी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को बनाया गया था.

Leave a Comment