विजयराघवगढ़ से BJP विधायक संजय पाठक करवा रहे मतदान से पहले सर्वे

कटनी (harvest)। मध्य प्रदेश (MP) में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कमर कस ली है, हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ नहीं कि पार्टियों ने अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी बीच नेताओं और पार्टियों की तरफ से चुनाव से पहले कराए जाने वाले सर्वे तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक विधायक प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले मतदान करा रहे हैं। शायद देश में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जब विधायक चुनाव के पहले ही जनता से जनादेश मांग रहा हो।

कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक विधानसभा चुनाव के पहले ही वोटिंग कराकर यह तय करना चाहते हैं कि वो चुनाव लड़ें अथवा न लड़ें. उन्होंने इस बात ऐलान पहले ही कर दिया हैं कि जनमत सर्वेक्षण के दौरान यदि उन्हें 51 फ़ीसदी से कम मतदान मिलते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।


जनमत सर्वेक्षण की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू कर दी गई है। जिसके लिए संजय पाठक ने निर्वाचन आयोग की तरह मतदान की पूरी तैयारी की है। बाकायदा मतदान पेटियों का उपयोग कर उनमें वोट डलवाए जा रहे हैं।

जन-जनादेश के नाम से हो रही इस मतदान प्रक्रिया में मत पेटियों और मतदान पर्चियों को विजयराघवगढ़ विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव में बूथ स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। 5 दिन तक चलने वाली यह मतदान प्रक्रिया 21 से 25 अगस्त तक चलाई जाएगी।

बता दें कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक प्रदेश के सबसे रईस विधायक माने जाते हैं। संजय पाठक ने इस बात का ऐलान कर सबको चौंका दिया था कि वह चुनाव के पूर्व जनमत सर्वेक्षण करवाएंगे। जनमत सर्वेक्षण के दौरान यदि उन्हें 51 फ़ीसदी से कम वोट मिलते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

जनमत सर्वेक्षण के रूप में हो रही मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं से राय मांगी जा रही है। क्या आप संजय सत्येंद्र पाठक को प्रधान सेवक बनाना चाहते हैं? हां और ना का विकल्प पर्ची में दिया गया है। वोटर अपनी पसंद पर निशान लगा सकेंगे। इसके बाद वोटर के नाखून पर स्याही लगा दी जाएगी। वोटिंग के दौरान सिर्फ एक बार ही वोट दिया जा सकेगा। गांव-गांव कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया पूरी कराएंगे।

इस दौरान सोशल मीडिया और फेसबुक पर लाइव वोटिंग होगी. पांच दिन तक मतदान होगा। इस मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जाएगा. इसका परिणाम बाद में घोषित होगा।

Leave a Comment