BJP विधायक ने बताई वजह, ‘शिवसेना नेता को थाने के अंदर क्यों मारी गोली?

मुंबई (Mumbai)। शिवसेना नेता महेश गायकवाड ()Shiv Sena leader Mahesh Gaikwad को गोली मारने वाले महाराष्ट्र बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड (MLA Ganpat Gaikwad) ने इस घटना का दोष मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर मढ़ा है. गणपत गायकवाड ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी से पहले एक समाचार चैनल से फोन पर बात करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे ने ‘मुझे अपराधी बना दिया’.

मुंबई के कल्याण पूर्व से बीजेपी के विधायक गणपत ने कहा, ‘मेरे बेटे के साथ पुलिस स्टेशन में दुर्व्यवहार किया गया और मेरी जमीन मुझसे जबरन छीन ली गई. अगर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, तो हम देखेंगे कि महाराष्ट्र में सिर्फ अपराधी पैदा होंगे. उसने आज मेरे जैसे अच्छे व्यक्ति को अपराधी बना दिया है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘शिंदे साहब ने उद्धव (ठाकरे) को धोखा दिया. वह बीजेपी को भी धोखा देंगे. उनके ऊपर मेरे करोड़ों रुपये बकाया हैं. अगर महाराष्ट्र को सुव्यवस्थित करना है तो शिंदे को इस्तीफा दे देना चाहिए. यह मेरा देवेंद्र फड़णवीस (डिप्टी सीएम) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र अनुरोध है.’


शिवसेना विधायक को इस कारण मारी गोली!
बीजेपी विधायक ने अपनी हरकत का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे की पुलिस स्टेशन में ‘पिटाई’ की जा रही थी और उन्होंने उसी का बदला लेने के लिए महेश गायकवाड को गोली मारी थी.

गणपत गायकवाड ने कहा, ‘मैं निराश था और इसीलिए मैंने गोली चलाई. मुझे कोई अफसोस नहीं है. अगर कोई मेरे बेटे को पुलिस स्टेशन में पीटता है, तो आप क्या चाहते हैं कि मैं करूं? मेरा इरादा उन्हें मारने का नहीं था.’

थाने में फायरिंग के पीछे जमीन की लड़ाई?
गणपत गायकवाड ने कहा कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर कुछ कानूनी मसले थे, लेकिन उन्होंने अदालत में केस जीत लिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद महेश गायकवाड ने उस जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया.

वहीं पुलिस के मुताबिक, गणपत गायकवाड का बेटा शुक्रवार शाम को जमीन विवाद के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने गया था, तभी महेश गायकवाड अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद गणपत गायकवाड भी थाने पहुंचे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजेपी विधायक और शिवसेना नेता के बीच बहस हो गई और गणपत गायकवाड ने वरिष्ठ निरीक्षक के कक्ष के अंदर महेश गायकवाड पर गोलियां चला दीं, जिससे वह और महेश के एक सहयोगी राहुल पाटिल घायल हो गए.

बता दें कि कल्याण से बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड ने शुक्रवार की रात उल्हासनगर के पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के कक्ष के अंदर महेश गायकवाड को गोली मारकर घायल कर दिया. इस घटना से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. वहीं राज्य के गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Leave a Comment