भाजपा का रोडमैप तैयार, विधानसभा स्तर पर विस्तारककरेंगे समन्वय का काम

ओबैदुल्लागंज। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकने का रोड में तैयार कर लिया है अब हर विधानसभा क्षेत्र में विस्तारक के रूप में संगठन और सत्ता के बीच समन्वय बनाकर 2023 विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर को बढ़ाकर 51त्न से अधिक वोट प्रतिशत पाने का लक्ष्य भाजपा ने अपने इन जमीनी कार्यकर्ताओं को सौंपा है अब यह विस्तारक हर एक विधानसभा में 6 महीने बैठक के करके भाजपा के नेताओं की जमीनी हकीकत संगठन के आला अधिकारियों को बताएंगे साथ ही बूथ किस तरह से जीते जाएं एक सशक्त नीति तैयार कर अधिक से अधिक वोट भाजपा के पक्ष में पड़े इस हेतु कार्य किए
जा रहे हैं। आज भोजपुर विधानसभा के मंडल ओबेदुल्लागंज में पहुँचे विस्तारक अनुज दुबे का प्रत्येक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयो से परिचय कराया गया इसके वाद विधानसभा विस्तारक अनुज दुबे ने बताया आज यह परिचय बैठक थी कल से हम विधिवत वन टू वन,मैन टू मैन,डोर टू डोर हर बूथ पर काम करेंगे हमारे वरिष्ठ नेताओं ने हमें एक संदेश दिया है बूथ जीता तो सब जीता इसलिए जो भी बूथ प्रभारी हैं जो भी शक्ति केंद्र प्रभारी हैं वह अपने-अपने बूथों पर एवं अपने-अपने शक्ति केंद्रों पर साथ मिलकर प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्य करें और विधानसभा 2023 में विजय श्री प्राप्त करें स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भोजपुर विधानसभा में हो रहे विकास की बात की वही पत्रकारों के पूछे जाने पर कि भोजपुर विधानसभा में भाजपा दो फाड़ होती दिखाई दे रही है उनका कहना था कि यह सरासर गलत हैं भाजपा और भाजपा का कार्यकर्ता कभी दो फाड़ नहीं होता भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है और हम सब मिलकर 2023 में विजयश्री प्राप्त करेंगे वही रातापानी डैम से उद्योगों को पानी दिए जाने पर किसानों में आक्रोश पर पटवा ने कहा कि किसानों को पर्याप्त पानी मिल रहा है उद्योगों को मात्र 0.30 एमसीएम पानी दिया जाएगा बाकी जो पानी बचेगा।

वह किसानों के लिए ही रहेगा 2495 हेक्टेयर भूमि पर रातापानी डैम से भूमि सिंचित होती है और यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को पहले पानी मिले उसके बाद उद्योगों को किसान और उद्योग दोनों ही सरकार की प्राथमिकता में है लेकिन सर्वप्रथम किसान हैं इसलिए जो भी भ्रम फैलाया जा रहा है वह सरासर गलत है क्षेत्र में फैली शिक्षा अव्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जल्दी समीक्षा बैठक कर स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य विभागों की बैठक की जाएगी जिस प्रकार की अनियमितताएं यहां है उनको दुरुस्त कर सभी को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नागर रामकशोर नंदवंशी सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment