ब्रिटेन के आसमान में चमका ‘नीला सूरज’, बदला रंग देख हैरान हुए लोग, जानें वजह

डेस्क: ब्रिटेन के लोगों के लिए गुरुवार की सुबह काफी हैरान करने वाली रही. लोग जब सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि दिनकर का मिजाज काफी बदला-बदला सा दिख रहा था. दरअसल, ब्रिटेन में सूर्य ‘नीला’ रंग का दिखाई दिया. हैरान लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. मौसम विभाग ने कहा कि इसकी वजह काफी सरल है. उत्तरी अमेरिका में लगी आग है इसकी वजह.

एक एक्स (पूर्व में द्विटर) उपयोगकर्ता ने कहा, ‘ज्वालामुखीय राख के कारण स्पष्ट रूप से स्कॉटलैंड में एक नया नीला सूरज आज देखा जा सकता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ब्लू सन’ आज सुबह 10:15 बजे वरलिंगवर्थ के सफ्फोल्क में, नो फिल्टर.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, पहले कभी नीला सूरज नहीं देखा. मुझे सूरज का गहरा नारंगी और लाल रंग याद है जब ओफेलिया 2017 ने पूरे ब्रिटेन में पुर्तगाली जंगल की आग का धुआं फैलाया था… इस बार यह नीला क्यों है?’

मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक ने बताया कि पूरा ब्रिटेन पश्चिमी विक्षोभ के चपेट में है. पश्चिमी हवाओं की वजह से उत्तरी अमेरिका जैसे की कनाडा की जंगलों की आग का धुंआ ब्रिटेन तक पहुंच रहा है. वायुमंडल में धुएं और ऊंचे बादलों के मिलने से सूर्य का प्रकाश बिखर जाता है, जिससे असामान्य रंग परिवर्तन हो होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आज सूरज के भयानक नीले दिखने के संबंध में बहुत सारे सवाल मिल रहे हैं.’

यह जंगल की आग (Canada Jungle Fire Smoke) के धुएं की शक्ति है जो सूरज की रोशनी को फैला रही है, तूफान एग्नेस (Storm Agnes) धुएं को उत्तरी अमेरिका से अटलांटिक के पार खींच लाया है. नासा ने बताया, ‘प्रत्येक दृश्यमान रंग की एक अलग तरंग दैर्ध्य होती है. बैंगनी रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे कम होती है, लगभग 380 नैनोमीटर, और लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे लंबी है, लगभग 700 नैनोमीटर.’

Leave a Comment