पैसे उधार मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी, खुला 10 करोड़ का जैकपॉट

नई दिल्‍ली (New Dehli) । सहकर्मियों (co-workers) से पैसे उधार मांग कर टिकट (stamp) खरीदने वाली राधा ने कहा, ‘हमने पहले भी पैसे उधार (Borrow) मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी (bought) हैं। लेकिन यह पहली बार है कि हमने इतनी बड़ी धनराशि (amount of money) जीत ली है।’
केरल में हफ्तों पहले 250 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लोगों से पैसे उधार मांगने वाली महिलाओं ने सोचा भी नहीं होगा कि वह रातोंरात करोड़पति बन जाएंगी। यहां पराप्पनांगडी नगरपालिका के तहत हरित कर्म सेना की 11 महिलाओं ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक झटके में उनके हाथ करोड़ों रुपये की लॉटरी लग जाएगी।

उनमें से कुछ के बटुए में 25 रुपये भी नहीं थे और एक को तो अपनी किस्मत आजमाने के लिए यह मामूली-सी रकम अपनी एक सहयोगी से उधार लेनी पड़ी थी। उन्होंने किसी तरह 250 रुपये जुटाए और लॉटरी की टिकट खरीद ली। केरल लॉटरी विभाग ने बुधवार को हुए ड्रॉ में इन महिलाओं को 10 करोड़ रुपये की लॉटरी का विजेता घोषित किया।

सहकर्मियों से पैसे उधार मांग कर टिकट खरीदने वाली राधा ने कहा, ‘हमने पहले भी पैसे उधार मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी हैं। लेकिन यह पहली बार है कि हमने इतनी बड़ी धनराशि जीत ली है।’ हरित कर्म सेना घरों से कचरा एकत्रित करती है। सेना की अध्यक्ष शीजा ने कहा कि इस बार सबसे योग्य लोगों का भाग्य चमका है। उन्होंने कहा कि सभी विजेता बहुत मेहनती हैं तथा अपने परिवारों के लिए कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं।

बधाई देने पहुंची भीड़
जिस समय इन महिलाओं को लॉटरी लगने की खबर लगी, तब सभी अपने रोज के कामों में व्यस्त थीं। वहीं, जब यह खबर बाहर लोगों को पता चली तो जनता गोडाउन पहुंच गई और महिलाओं को बधाई देने लगी। दरअसल, ये सभी महिलाएं हरित कर्म सेना में काम करती है, जो घरों और अन्य जगहों से नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरा जमा करती हैं। बाद में इस कचरे को रीसायकल यूनिट में भेजा जाता है। इन महिलाओं की सैलरी 7,500 से 14000 के बीच होती है।

पहली बार नहीं जीती लॉटरी
खास बात ही के कई बार लॉटरी में किस्मत आजमा चुकीं ये महिलाएं पहले भी धन जीत चुकी हैं। बीते साल ओणम बंपर टिकट पर इस समूह ने 7500 की लॉटरी जीती थी। एक विजेता ने कहा, ‘हमने बीते साल इसी तरह रुपये जोड़कर ओणम बंपर खरीदा था और 7500 रुपये मिले थे। हमने सभी के बीच रुपये बराबर बांटे। उसने ही हम लोगों को इस साल मॉनसून बंपर टिकट खरीदने का हौसला दिया।’

Leave a Comment