शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों त्यौहार

  • साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे वालों पर करें कार्यवाही
  • आईजी उमेश जोगा ने ली जोन के पुलिस अधीक्षकों की बैठक

जबलपुर। सर्तकता बरतने एवं असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश, थाने मे आने वाले पीडित/शिकायतकर्ता एवं आम जनता से संवेदनशील व सहानूभूतिपूर्वक व्यवहार करने, सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करने, अपराधों की समीक्षा मे फरार अपराधियों, वारंटियों को गिरफतार करने, अवैध नशीले पदार्थो पर कार्यावाही एवं यातायात दुर्घटना मे कमी लाने के निर्देश, नशे के खिलाफ/सायबर क्राईम/यातायात दुर्घटना रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश, मान. न्याया. मे केस डायरी समय पर पेश करने के निर्देशअति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा के द्वारा जोनल कार्यालय जबलपुर मे जोन के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक ली गई। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर.आर.एस. परिहार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्वत, पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अजाक जबलपुर श्रीमति रेखा सिंह, प्रभारी जोनल महिला अपराध जबलपुर श्री ऋषि सिरोठिया अधिकारी उपस्थित रहे।

अति. पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी त्यौहारों के परिप्रेक्ष्य में सर्तकता बरती जावे, सोशल मीडिय़ा पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडऩे वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगो, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे, त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल लगाने व यातायात परिवर्तन कर आमजन को सूचित करने, मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब, नदी इत्यादि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाने, गहराई मे न जाने के संबंध मे आमजन को अवगत कराने, डूबने से बचाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। आगामी त्यौहारों दशहरा, ईद, दीपावली इत्यादि के दौरान बाजारों/मार्केट मे पुलिस व्यवस्था लगाई जाकर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Comment