चीन की कंपनियां कर रहीं वेतन देने के मामले में पाकिस्‍तानियों से भेदभेव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में हजारों मजदूरों ने प्रदर्शन कर चीन की कंपनियों (Chinese companies) द्वारा दी जा रही कम मजदूरी पर विरोध जताया है । पाकिस्‍तानी मजदूरों ने कहा कि उनके समान काम करने वाले चीनी मजदूरों को कंपनियां ज्यादा वेतन दे रही हैं जबकि उन्हें कम तनख्वाह दी जा रही है। उनके साथ यह भेदभाव अपने ही देश में हो रहा है।

बतादें कि इसी बात को इससे पहले द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया था कि ओरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन का कार्य करने वाली पंजाब मास ट्रांजिट अथॉरिटी ने जो चीन के कर्मचारी भर्ती किए थे, उनका वेतन पाकिस्तानी कर्मचारियों की तुलना में काफी ज्यादा था। यह मेट्रो ट्रेन लाहौर में शुरू हुई है।

पाकिस्तान की विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर रहे चीन और पाकिस्तान के नागरिकों के वेतन में भिन्नता के साथ ही उन्हें दी जाने वाली मुद्रा भी अलग-अलग है। चीन के कर्मचारियों को वेतन युआन में जबकि पाकिस्तानी कर्मचारियों को पाकिस्तानी रुपये में तनख्वाह मिलती है। चीन की कर्मचारियों की तनख्वाह देने का असर पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी पड़ता है, जो कि पहले से ही खस्ता हालत में हैं। बुधवार को एक युआन की कीमत 24.02 पाकिस्तानी रुपये थी।

इस पर दोनों देशों के कर्मचारियों के वेतन का अंतर पाकिस्तानी कर्मचारियों के असंतोष की बड़ी वजह है। कुछ पद तो सिर्फ चीनी नागरिकों के लिए ही आरक्षित हैं, उन पर पाकिस्तान के नागरिक कार्य नहीं कर सकते, भले ही वे योग्य हों। मेट्रो ट्रेन क्रू के रूप में कार्य करने वाले चीन के कर्मचारियों की तुलना में बहुत कम वेतन के प्रस्ताव के विरोध में पाकिस्तानी कर्मचारियों ने वह कार्य करने से ही इन्कार कर दिया। ये कर्मचारी चीन के कर्मचारियों के समान ही वेतन की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment