रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर शहर पहुंचे सीएम चौहान

जबलपुर। रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर जबलपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में सीएम करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे और इसके बाद बालाघाट के लांजी के लिए रवाना होंगे। यहां से फि र वापस जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से हवाई जहाज से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के भी शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्टर सौरभ के सुमन और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्यक्रमस्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा के नेता भी कार्यक्रमस्थल पर मौजूद रहे।

ये रहेगा सीएम का कार्यक्रम
सीएम स्टेट हेंगर भोपाल से प्लेन द्वारा दोपहर 12:05 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। डुमना एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा 12:10 बजे प्रस्थान कर 12:25 बजे बरगी नगर हेलिपेड पहुंचेंगे। यहां वे बरगी नगर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 2:05 बजे बरगी से प्रस्थान कर 2:55 बजे बालाघाट जिले के लांजी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4:35 बजे लांजी से प्रस्थान कर 5:25 बजे डुमना एयरपोर्ट आएंगे। डुमना एयरपोर्ट से 5:30 बजे वायुयान द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment