कमेटियां गठित, हर सीट कोऑर्डिनेटर तैनात… कांग्रेस ने की लोस चुनाव की खास तैयारियां

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections ) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां (special preparations) शुरू कर दी हैं। पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के मद्देनजर कमेटियों का गठन (Formation of committees) किया है। जबकि प्रत्येक लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस पार्टी ने कोऑर्डिनेटर की भी तैनाती (Coordinator also deployed) कर दी है। इन सभी कोऑर्डिनेटर से पार्टी ने इलाकों में रहकर लोकसभा चुनाव के नजरिए से प्रत्याशियों के चयन समेत आगे की रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया है। पार्टी के रणनीतिकारों के मुताबिक भाजपा के पन्ना प्रमुखों जैसी माइक्रोलेवल पर की जाने वाली तैयारियों को भी उनकी प्लानिंग अब टक्कर देकर आगे बढ़ेगी। पार्टी का मानना है कि इस तरह की तैयारियों से उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनावों की मजबूत फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है।

कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के लिहाज से अलग-अलग राज्यों में प्रमुख कमेटियों का गठन कर दिया है। पार्टी ने देश के सभी राज्यों की लोकसभा सीटों पर अपने कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी। जानकारी के मुताबिक यह सभी नियुक्तियां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के साथ हुई है। पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि देश के सभी राज्यों की लोकसभा सीटों पर कोऑर्डिनेटर वहां पर पार्टी की रणनीति के लिहाज से लोकसभा चुनावों की तैयारी को अमली जामा पहनाएंगे। इस कड़ी में कांग्रेस ने चुनावी तैयारी के लिए वॉर रूम का गठन किया। इसके अलावा पार्टी ने पब्लिसिटी कमेटी का भी गठन कर लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी। इसके अलावा राज्यों में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के साथ-साथ पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का भी गठन कर पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से अपनी तैयारियों के सभी कील कांटे दुरुस्त किए हैं। पार्टी की पूरी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव के लिए पूरी फील्डिंग पहले से ही सजा ली जाए।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने बीते विधानसभा चुनावों के परिणाम के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कसरत शुरू कर दी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की माने तो जिस तरीके की तैयारी भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुखों के लिहाज से करती है उससे ज्यादा मजबूत तैयारी के साथ उनकी पार्टी ने अपनी रणनीति को जमीन पर उतरना शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि सभी राजनीतिक दलों की अपनी तैयारी होती है।

वह कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी अगर पन्ना प्रमुख के माध्यम से बूथ स्तर तक लोगों से संपर्क करती है तो उनकी पार्टी भी बूथ लेवल पर मजबूती के साथ जुड़ी हुई है। वह बताते हैं की पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा और वार्ड में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर प्रत्येक घर में मतदाताओं से सीधे संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश कहते हैं कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर उनको को मतदान स्थल तक ले जाएगी। इसके लिए पार्टी को रणनीतियां बनानी हैं वह बनाकर जमीनी तौर पर काम कर रही हैं।

कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि अगले एक महीने के भीतर पार्टी माइक्रो लेवल पर की जाने वाली तैयारी का रिपोर्ट कार्ड भी लेना शुरू करेगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर बनाई गई कमेटी से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि जिला शहर नगर और ब्लॉक समेत ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस की कमेटियों ने पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है। जो दिशा निर्देश पार्टी आला कमान से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिए गए थे उनकी दिन प्रतिदिन के हिसाब से मॉनिटरिंग की जा रही है। इन दिशा निर्देशों में ग्राम पंचायत स्तर तक पर बनाई गई कमेटियों के माध्यम से प्रत्येक वोटर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके अलावा कांग्रेस की नीतियों से प्रत्येक वोटर को अवगत कराया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी निजी तौर पर तो अपने संगठन को मजबूत कर ही रही है साथ ही साथ INDIA को भी मजबूत करने के लिए तैयारियों को आगे ले जा रही है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि गठबंधन को आगे रखकर जो रणनीतियां तैयार की जानी है उसकी लगातार बैठकर चल रही है। जल्द ही सीट शेयरिंग के फार्मूले को अमल में लाकर संयुक्त रैलियां शुरू की जाएंगी।

Leave a Comment