प्रेजेंटेशन में पास नहीं हुई कंपनियां, अब टूरिज्म बोर्ड ने फिर से निकाले टेंडर

  • चार स्थानों पर होना हैं बोर्ड के फेस्टिवल… मांडू भी अटका

इंदौर। हनुवंतिया, मांडू, गांधीसागर के बाद 6 नए शहरों में एमपी टूरिज्म बोर्ड ने फेस्टिवल की तैयारी की थी। उनमें से चंदेरी और कूनो में फेस्टिवल का आयोजन बोर्ड कर चुका है। अब तीन नए शहरों के साथ ही मांडू की तैयारी है, लेकिन बुलाए गए टेंडर में से एक भी कंपनी प्रेजेंटेशन में खरी नहीं उतरी है, जिसके चलते बोर्ड ने चार शहरों के लिए फिर टेंडर बुलवाए हैं। एमपी टूरिज्म बोर्ड इन पर्यटन स्थलों पर टेंट सिटी लगाकर और फेस्टिवल करवाकर अपनी अलग पहचान बनाने और पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश में है। इन शहरों में मांडू के अलावा ओरछा, जबलपुर का बरगी डेम, छिंदवाड़ा का तामिया शामिल हैं। इन चारों स्थानों पर फेस्टिवल के लिए पिछले महीने ही टेंडर खोले जा चुके हैं, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष हुए टेंडर में कंपनियां खरी नहीं उतरी हैं, जिसके बाद एक बार फिर टेंडर बुलाए गए हैं, जो जल्द ही खोले जाएंगे। इसके चलते इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाला मांडू फेस्टिवल थोड़ा और आगे बढ़ सकता है।

नए स्थानों में कूनो और चंदेरी फेस्टिवल हुए
6 नए स्थानों में इस साल शामिल कूनो और चंदेरी में फेस्टिवल हो चुके हैं। वहीं पुराने फेस्टिवल में शामिल गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल और हनुवंतिया फेस्टिवल हो चुके हैं। यहां फिलहाल पर्यटक टेंट सिटी का अनुभव ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यहां फेस्टिवल करवाने के साथ ही टेंट सिटी लगाई जाएगी, जहां न केवल वहां के लोकल क्राफ्ट पर्यटकों के लिए मौजूद होते हैं, बल्कि कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी और वहां के लोकल खान-पान का स्वाद लेने के साथ ही ग्रामीण पर्यटन का मौका भी पर्यटकों को मिलता है। अधिकारियों के अनुसार मांडू फेस्टिवल को जल्द से जल्द कराने की तैयारी की जा रही है। फेस्टिवल के दौरान वाटर, लैंड, एयर बेस एक्टिविटी करवाई जाती हैं।

Leave a Comment