हंसी-ठिठौली में खत्म हो गई कांग्रेस की प्रत्याशी चयन बैठक

सहप्रभारी कपूर ही लेट-लतीफ निकले…

इंदौर। कल गांधी भवन में इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha seat) से नामों को लेकर कांग्रेस नेता (COngresss Leader) भी बेफिक्र नजर आए। कांग्रेस के सहप्रभारी संजय कपूर (co-incharge Sanjay Kapoor) को बैठक में आना था, लेकिन वे डेढ़ घंटे देरी से बैठक में पहुंचे, तब तक हंसी-ठिठौली का दौर चलता रहा और कांग्रेसी हर किसी का नाम चुनाव लडऩे वालों के रूप में लेते रहे। हालांकि जिन नेताओं के नाम पर चर्चा हुई, उन्होंने चुनाव लडऩे से मना कर दिया है। अधिकांश कांग्रेसी नेता तो कांग्रेस संगठन को ही घेरे में लेते नजर आए।

कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक कल दोपहर 4 बजे गांधी भवन में रखी गई थी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर तथा इंदौर लोकसभा प्रभारी रवि जोशी को आना था। जोशी तो बैठक में पहुंच गए, लेकिन कपूर का इंतजार होता रहा। बताया जाता रहा कि वे किसी और बैठक में हैं और जल्द ही गांधी भवन पहुंच जाएंगे, लेकिन वे ठीक डेढ़ घंटे की देरी से बैठक में पहुंचे। बैठक में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, शोभा ओझा, अर्चना जायसवाल, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव, इंदौर के सहप्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा, चिंटू चौकसे, राजेश चौकसे, अरविन्द बागड़ी, पिंटू जोशी, किरण जिरेती शामिल हुए। बैठक में जब इंदौर के प्रत्याशी को लेकर चर्चा की गई तो कुछ नेताओं ने कांग्रेस की खामियों को गिनाना शुरू कर दिया और कहा कि ऊपर वाले कार्यकर्ताओं को लेकर नहीं चलते हैं। इस बीच एक महिला नेत्री ने कह दिया कि कांग्रेस में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता। यह बात चल ही रही थी कि कुछ और नेता यह कहते देखे गए कि कांग्रेस जिस हालत में है, अब तो उसे सुधर जाना चाहिए और ऊपर वालों को कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं करना चाहिए। इस बीच नाम की बात चली तो किसी ने देवेन्द्रसिंह यादव का नाम ले दिया। इस पर वहां हंसी-ठिठौली शुरू हो गई। यह देख अर्चना जायसवाल यह कहते हुए वहां से निकल गईं कि यहां तो कोई सीरियस ही नहीं है। बैठक में अरविन्द बागड़ी, विनीतिका यादव, चिंटू चौकसे का नाम सामने आया है, वहीं एक अन्य नाम अक्षय बम का भी सामने आया है। देवेन्द्रसिंह यादव ने भी कपूर को अपना बायोडाटा सौंपा और लोकसभा का टिकट मांगा। हालांकि इंदौर से भंवरसिंह शेखावत का नाम भी चल रहा है, लेकिन कभी वे ना कर रहे हैं तो कभी कह रहे हैं कि पार्टी जैसा आदेश देगी, वैसा करूंगा।

Leave a Comment