कांग्रेस ने बनाई 16 नेताओं की कमेटी, तैयार करेगी लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र

नई दिल्‍ली (New Dehli)। कांग्रेस (Congress)ने 16 सीनियर नेताओं की एक कमेटी (committee)बनाई है, जो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के लिए घोषणा पत्र (manifesto)तैयार करेगी. इस कमेटी की कमान पी चिदंबरम को दी गई है. टीएस सिंह देव को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.

अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 16 नेताओं की एक कमेटी बनाई है. ये कमेटी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तय करेगी. इस समिति का अध्यक्ष कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम को बनाया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.

पी चिदंबरम और टीएस सिंह देव के अलावा 14 और नेताओं को इस कमेटी में जगह दी गई है. इनमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, शशि थरूर, गइखंगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू, ओमकार सिंह मरकाम, रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवाणी और गुरदीप सप्पल शामिल हैं.

बता दें कि हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां तेज कर दी है. हाल ही में कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए संसाधन जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ शुरू किया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1.38 लाख रुपये का चंदा देकर पार्टी के ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी.

खड़गे ने बताया था क्यों मांग रहे लोगों से डोनेशन

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस समर्थकों से अपील की थी कि वे ‘बेहतर भारत के निर्माण के प्रयासों में’ सहयोग के लिए चंदा दें. खड़गे ने इस मौके पर कहा था कि यह पहली बार है, जब कांग्रेस लोगों से देश के लिए चंदा मांग रही है. उन्होंने कहा था, यदि आप केवल अमीर लोगों पर निर्भर होकर काम करते हैं, तो आपको उनकी नीतियों का पालन करना होगा. महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से दान लिया था

Leave a Comment