MP की इन 6 सीटों का गणित नहीं सुलझा पा रही कांग्रेस? जानिए संभावित उम्मीदवार

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के लिए 29 में 22 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. एक सीट खजुराहो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए छोड़ी है. यानी अब 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना रह गया है. ऐसे में सियासी बाजार में अब 6 सीटों पर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की चर्चा होने लगी है. हालांकि, पार्टी ने इन नामों को लेकर अभी किसी तरह की कोई पु्ष्टि नहीं की है. हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि लिस्ट कल आ जाएगी. ग्वालियर, मुरैना, गुना, विदिशा, दमोह, खंडवा सीट (Gwalior, Morena, Guna, Vidisha, Damoh, Khandwa seat) पर अभी कांग्रेस ने नाम तय नहीं किए हैं. इसके अलावा खजुराहो को छोड़कर सभी सीटों पर टिकट दे दिए गए हैं.

कहां से किसका नाम: ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रवीण पाठक, रामसेवक सिंह का नाम चल रहा है. मुरैना लोकसभा सीट से सतपाल (नीतू) सिकरवार, पंकज उपाध्याय का नाम चल रहा है. गुना लोकसभा सीट से अरुण यादव, यादवेंद्र यादव का नाम चल रहा है. दमोह लोकसभा सीट से राम सिया भारती, रंजीता गौरव पटेल का नाम चल रहा है. खंडवा लोकसभा सीट से नरेंद्र पटेल, सुरेंद्र सिंह शेरा का नाम चल रहा है. विदिशा लोकसभा सीट से अनुमा आचार्य, प्रताप भानु शर्मा का नाम चल रहा है.

सबसे ज्यादा पेच ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों को लेकर फंसा हुआ है. कहा जा रहा है कि गुना शिवपुरी से अरुण यादव के टिकट पर पार्टी के अंदर ही घमासान है. वहीं ग्वालियर और मुरैना में भी नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. कांग्रेस के 6 लोकसभा सीटों पर फंसे पेच पर भाजपा लगातार तंज कस रही है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा है कि भाजपा अपनी चिंता करे. कांग्रेस की लिस्ट कल तक आ जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की जारी सूची की प्रदेश में तारीफ हो रही है. इससे पार्टी की जिम्मेदारी बढ़ गई है. हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत की उम्मीद है. मिथुन अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस की लिस्ट देखकर बीजेपी घबरा जाएगी.

Leave a Comment