हस्तशिल्प मेले में खुले रूप से बिक रही है कटार और तलवारें

उज्जैन। कालिदास अकादमी के हस्तशिल्प मेले में खुलेआम हथियार बेचे जा रहे हैं। बाहर से आये एक व्यापारी मेले के बीचों-बीच दुकान का आवंटन करवाकर तलवारें बेच रहा है।

कोठी रोड स्थित कालिदास अकादमी के हस्तशिल्प मेले में देशभर के हस्त निर्मित सामानों को बेचने के लिए व्यापारियों ने उज्जैन में दुकान आवंटन करवाकर सामान बेच रहे हैं। हस्तशिल्प मेले में कानपुर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और गुजरात सहित कई प्रदेशों के व्यापारी उज्जैन पहुँचे हैं और सामान बेच रहे हैं लेकिन हस्तशिल्प मेले में इस वर्ष लगी तलवार और कटार बेचने की दुकान को लेकर लोगों में चर्चा है। शासकीय कार्यक्रम में इस तरह खुलेआम हथियार बेचने की अनुमति दी गई है। दुकानदार द्वारा मेले के बीच में दुकान आवंटन करवाकर चमचमाती तलवार और कटार बेची जा रही है। दुकानदार का कहना है कि यह तलवार और कटार बगैर धार की बेची जा रही है लेकिन तलवार और कटार खरीद कर स्वयं की जिम्मेदारी पर ले जाना होगी। मेले में लगी इस दुकान पर 3 फीट से लगाकर 5 फीट तक की राजस्थानी, पंजाबी और समुराई तलवार के साथ अलग-अलग डिजाइन की कटार भी बेची जा रही है। यह तलवार और कटार युवा अधिक खरीद रहे हैं। 2 वर्ष पहले भी इस तरह हथियार बेचने की दुकान का आवंटन किया गया था लेकिन विरोध के बाद यह दुकान हटा दी गई थी।

Leave a Comment