‘जो वोट जिहाद के नारे लगा रहे, उनका समर्थन पाकिस्तान से हो रहा’; कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग ‘वोट जिहाद’ (Vote Jihad) के नारे लगा रहे हैं, उनका समर्थन पाकिस्तान (Pakistan) से ‘जिहाद’ करने वाले लोग कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की बात करते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा, “मैं देश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि उन्हें अपने वोट के जरिए जवाब दें. जिससे वोट जिहाद करने वालों के हौसले पस्त हो जाएं.”

दरअसल, आज लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई यानि आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. वहीं, इस चरण में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन पर 17.24 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता और 8.39 करोड़ महिला शामिल हैं.

Leave a Comment