आठ राज्य और 50 से ज्यादा शहरों में ठंड से बचाव के लिए अभियान चलाएगा दानपात्र

  • इंदौर की सडक़ों पर रात में और बस्तियों में दिन में चलेगा अभियान

इंदौर। इंदौर के युवाओं ने एक बार फिर शहर के जरूरतमंदों तक ठंड से बचाव के साधन पहुंचाने के लिए अभियान चला दिया है। इंदौर में 4 साल पहले शुरू हुआ ये अनूठा प्रयास अब करीब 8 राज्यों तक पहुंच गया है। इस सीजन में 50 लाख लोगों तक मदद पहुंचाने के लक्ष्य के लिए युवाओं ने इन प्रदेशों के 50 शहरों को पहले चरण में चुना है।

इंदौर में दानपात्र से जुड़े युवाओं ने शहर की बस्तियों में जरूरतमंदों तक ठंड से बचाव के कपड़े और अन्य साधन पहुंचाना शुरू कर दिया है। दो दिन में रात में सडक़ों पर युवा जरूरमंदों को कंबल और अन्य संसाधन बांटते नजर आएंगे। इस साल युवाओं ने पूरे सीजन में 50 लाख लोगों तक मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उडि़सा, महाराष्ट्र, गुजरात के कई शहरों में अपनी टीम तैयार की है। ये युवा मोबाईल एप के माध्यम से लोगों से अपने इस्तेमाल में ना आने वाली चीजें लोगों से जुटाते है और फिर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाते है। इंदौर में भी संस्था से सैकड़ों युवा जुड़े है। दानपात्र एप पर रिक्वेस्ट भेजने पर इन युवाओं की टीम संबंधित व्यक्ति के घर जाकर सामान लेकर आती है। ये सिलसिला पिछले चार साल से शहर में चल रहा है।

हर शहर में एक युवा जोड़ा, उससे बनी चेन
दानपात्र के यश गुप्ता ने बताया कि 26 नवंबर से देशभर में ये अभियान शुरू किया है, जो 26 फरवरी तक लगातार चलेगा। अभियान के लिए दिवाली से पहले इन राज्यों के शहरों में हमने युवाओं को जोडऩा शुरू किया था, अब 50 से ज्यादा शहरों में कई वॉलेंटियर्स जुड़ चुके है, जो अगले तीन महीने इन शहरों में लगातार ये इस अभियान को चलाएंगे। दानपात्र का मकसद ही है जरूरतमंदों तक हर खुशियों को पहुंचाना।

Leave a Comment