हत्या कर नदी में फेंक दी थी विक्षिप्त की लाश

  • हरियाणा फार्म हाउस के संचालक, बेटे एवं कर्मचारियों पर दर्ज हुआ हत्या का मामला

जबलपुर। चरगवां थाना के धरती कछार गांव में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त कुल्लू बर्मन की रविवार की देर रात गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में लाश मिली है। मानसिक रूप से विक्षिप्त कुल्लू बर्मन को बीते 26 फरवरी को गांव में ही स्थित हरियाणा फार्म हॉउस के संचालक वीरेंद्र सिंहए विजय सिंह और उसके साथी घर से बांधकर ले गए थे। शनिवार की शाम को जब सैकड़ों ग्रामीणों ने हरियाणा फार्म हाउस को घेरा तब मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के दबाव में आकर वीरेंद्र सिंह,विजय सिंह और उनके साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया, जिस पर कि आरोपियों ने खुलासा किया कि उन लोगों ने ही मानसिक रूप से विक्षिप्त कुल्लू बर्मन की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था। चरगंवा थाना पुलिस ने कुल्लू बर्मन की हत्या के आरोप में वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल का कहना है कि हरियाणा फार्म हाउस के संचालक विजय सिंह व उसके साथियों ने ही कुल्लू का अपहरण कर फार्म में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी। इस वारदात को लेकर विजय, सुमित, वीरेंद्र, कृष्णा, गोलू और आलोक पर अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट और फिर एनडीपीसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, अब इसमें हत्या की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं।

क्या है मामला?
जानकारी अनुसार 25 फरवरी को धरती कछार गांव में रहने वाले विक्षिप्त युवक ने फार्म हॉउस संचालक की लग्जरी कार में पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया था। इससे नाराज फार्म हॉउस संचालक ने 26 फरवरी को विक्षिप्त युवक को पहले तो घर से बांधकर ले गए इसके बाद फार्म में उसके साथ मारपीट की और फिर अगले दिन 15 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में शव को फेंक दिया। कुल्लू के गायब होने के बाद शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने फार्म हॉउस में घुसकर जमकर हंगामा किया। फार्म हॉउस में सब्जियों की आड़ में गांजे की खेती भी होती है। ग्रामीणों के हंगामे के बाद चरगंवा थाना पुलिस ने फार्म हॉउस संचालक, उसके बेटे एवं कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं।
विनोद पाठक, थाना प्रभारी चरगवां

Leave a Comment