Delhi: संदेशखाली हिंसा पर रिपोर्ट देने आए बंगाल के राज्यपाल के काफिले को कार ने मारी टक्कर

नई दिल्ली (New Delhi)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) की नई दिल्ली (New Delhi) की यात्रा के दौरान उनके काफिले में एक कार घुस गई. यह घटना पश्चिमी दिल्ली ((Delhi)) के इंद्रपुरी इलाके में हुई, जहां कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

इस मामले में कोलकाता में राजभवन (Raj Bhavan in Kolkata) के एक अधिकार ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. राज्यपाल उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में चले गए हैं.’ उन्होंने बताया कि इंद्रपुरी इलाके में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘किसी को कोई नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. संबंधित वाहन की पहचान कर ली गई है. विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

आनंद बोस के पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के दौरे और प्रदर्शनकारी महिलाओं से बात करने के एक दिन बाद यह घटना हुई. महिलाएं पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. संदेशखाली का दौरा करने के बाद राज्यपाल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ लगातार छठे दिन प्रदर्शन की छाया राज्य के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ी. वहीं उत्तर 24 परगना जिले के दूसरे हिस्से में आंदोलनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई. इस बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने संदेशखाली का दौरा किया और फरार पार्टी नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों के अत्याचार की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने का संकल्प जताया. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्यों ने भी इलाके का दौरा कर पीड़िताओं से बातचीत की।

उधर बशीरहाट में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास लागू निषेधाज्ञा तोड़ने के प्रयासों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में ले लिया।

Leave a Comment