‘दिल्ली की राबड़ी देवी…’, बीजेपी का AAP पर पोस्टर वार, सुनीता केजरीवाल को घेरा


नई दिल्‍ली । (New Delhi) दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)और बीजेपी(BJP) के बीच पोस्टर वॉर जारी है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी ने CM केजरीवाल की पत्नी (CM Kejriwal’s wife)सुनीता केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूर्वी दिल्ली में पोस्टर लगा दिए हैं. इस पोस्टर पर सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है ‘दिल्ली की राबड़ी देवी’

सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज अपना पहला रोड शो किया. इस दौरान समर्थकों के हाथ में ‘I Love Kejariwal’ के पोस्टर थे. इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास की ओर जाने वाले रूट पर साइन बोर्ड लगाया था. इस पर लिखा है, “शीशे का महल भ्रष्टाचार का अड्डा, मुख्यमंत्री निवास, 6 फ्लैग स्टाफ रोड सिविल लाइंस”. पोस्टर में सीएम आवास की ओर भी इशारा किया गया है. बोर्ड सीएम आवास से कुछ मीटर की दूरी पर है. राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव होने में सिर्फ एक महीना बचा है. ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रहे हैं.

भाजपा कह रही है कि लोग इंडिया गेट और अन्य स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं. हम चाहते हैं कि लोग भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल को देखने आएं. आज तक/इंडिया टुडे से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हमने वह रास्ता दिखाया है जहां से दिल्ली को लूटने की योजना बनाई जाती है.” उन्होंने कहा, “यह आवास ही कारण है कि सीएम केजरीवाल अपना पद नहीं छोड़ रहे हैं.” भाजपा नेता ने कहा, “लोग राष्ट्रीय स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं, उन्हें भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल की झलक पाने के लिए भी यहां आना चाहिए.”

 

सुनीता केजरीवाल के प्रचार में उतरने के बाद बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. दूसरी ओर AAP भी सहानुभूति के लिए सुनीता केजरीवाल को चेहरा बनाकर सीएम की गिरफ्तारी को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.

Leave a Comment