MP प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का अलग अंदाज, जीतू पटवारी ने तले मंगोड़े; बीजेपी से किए सवाल

बालाघाट: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस (Congress) अंतिम दौर के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का अलग अंदाज भी सामने आया है. जीतू यहां एक होटल में मंगोड़े तलते नजर आए. दरअसल, जीतू पटवारी 7 अप्रैल को बालाघाट (Balaghat) में चुनावी रैली और रोड-शो कर रहे थे. उन्होंने अपने एक दिन के प्रवास के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार के लिए प्रचार किया. सम्राट का मुकाबला बीजेपी की भारती पारधी से होना है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव हो रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम सभी ने बीजेपी का शासन देख लिया. बीजेपी ने जो वादे और घोषणाएं कीं, उन्हें 10 सालो में भी पूरा नहीं किया. बीजेपी ने 3100 रुपये धान का रेट और 2900 रुपये गेहू के दाम और 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में रूप में बीजेपी सरकार ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 50 करोड़ वसूले हैं. आज वो वैक्सीन घातक सिद्ध हो रही है. कई लोगों की जान ले चुकी है. लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है.

पटवारी ने बताई कांग्रेस की गारंटी
उससे पहले पटवारी ने कांग्रेस की गारंटी पर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी है कि हम एक लाख शिक्षित युवाओं को पहली नौकरी देंगे. किसानों का कर्ज माफ होगा, एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे. गेहूं का दाम 3000 प्रति क्विंटल देंगे. गरीब परिवार की मुखिया महिला को सालाना एक लाख रुपए देंगे. दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपए होगी, जो मनरेगा में भी लागू होगी.

Leave a Comment