33 साल बाद फिर अपने गढ़ में लौटेंगे दिग्विजय सिंह, राजगढ़ से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

राजगढ़: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) फिर से चुनावी मैदान में नजर आएंगे. दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दिया है और पार्टी का हर आदेश मानना पड़ता है. इसलिए वह इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. खास बात यह है कि गुरुवार को ही दिग्विजय सिंह का नाम सामने आया था, जबकि आज उन्होंने चुनाव लड़ने की पुष्टि कर दी.

दिग्विजय सिंह एक बार फिर से अपनी परंपरागत राजगढ़ लोकसभा सीट (Rajgarh Lok Sabha seat) से लड़ेंगे. वह इससे पहले भी इसी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. शुक्रवार को राजगढ़ के छापीहेड़ा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा ‘पार्टी ने उन्हें राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आदेश दिया है, अभी घोषणा तो हुई नहीं है, लेकिन मुझे चुनाव लड़ने की जानकारी दे दी गई है. मैं तो चाहता था कि प्रियव्रत सिंह, नारायण सिंह, हेमराज कल्पोनी समेत कोई भी चुनाव लड़े. लेकिन पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है. लेकिन चुनाव अकेले दिग्विजय सिंह के बस का नहीं है, चुनाव पूरी पार्टी लड़ती है.’

भले ही कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक नहीं आई है, लेकिन दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा सीट पर सक्रियता बढ़ा दी है. उन्होंने जालपा माता-मंदिर में दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए आगे की योजना पर काम शुरू कर दिया है. बैठक के दौरान पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. बता दें कि पहले प्रियव्रत सिंह का नाम ही राजगढ़ से चल रहा था. लेकिन अचानक से दिग्विजय सिंह का नाम ऊपर आया और अब उनके नाम की पुष्टि हो गई है.

दिग्विजय सिंह 33 साल बाद फिर से अपने गढ़ में लौटने वाले हैं. राजगढ़ लोकसभा सीट पर उन्होंने 1991 में आखिरी बार इस सीट से चुनाव लड़ा था, 1993 में वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. ऐसे में करीब 33 साल बाद वह एक बार फिर अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, दिग्विजय सिंह ने दो बार राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. 2019 का चुनाव उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से लड़ा था. बता दें कि कांग्रेस की आने वाली लिस्ट में उनका नाम शामिल होंगे. फिलहाल वह राज्यसभा सांसद हैं.

राजगढ़ लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से होगा. बीजेपी ने दो बार के सांसद रोडमल नागर को तीसरी बार मैदान में उतारा है. वहीं अब दिग्विजय सिंह के मैदान में आने से राजगढ़ सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि बीजेपी पिछले दो चुनावों से यहां जीत रही है. लेकिन दिग्विजय सिंह की भी इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है.

Leave a Comment