दिव्यांग को घिसट-घिसटकर विमान से उतरने को किया मजबूर, एयर कनाडा पर Rs. 81 लाख का जुर्माना

लास वेगास (Las Vegas)। एयर कनाडा (Air Canada) को आखिरकार अहसास हो गया होगा कि उसने कितनी बड़ी गलती की थी। कनाडा की परिवहन एजेंसी (Canadian Transportation Agency) ने 97,500 डॉलर (81,20,867 रुपये) का जुर्माना (Fine of $97,500) ठोका है। दरअसल, अगस्त में एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि किस तरह उसके और उसके दिव्यांग पति, जो चल नहीं सकता, के साथ दुर्व्यवहार (Abuse of disabled husband who cannot walk) किया गया। दिव्यांग शख्स को खुद को घिसट घिसटकर विमान से नीचे उतरने को मजबूर किया गया था।

ब्रिटिश कोलंबिया के 49 वर्षीय एक हार्डवेयर सेल्समैन रॉडनी हॉजिंस और उनकी पत्नी डिएना होजिंस अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए अगस्त में लास वेगास गए थे। वहां उन्हें एयर कनाडा के एक विमान से नीचे उतरना था। इसपर महिला ने अपने दिव्यांग पति के लिए व्हीलचेयर मांगी। इस पर अटेंडेंट ने मना कर दिया कि व्हीलचेयर तो नहीं मिल पाएगी। बता दें, शख्स को स्पास्टिक सेरेब्रल पाल्सी है, जिसकी वजह से उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत पड़ती है।

अटेंडेंट ने जोर देकर कहा…
दंपति को पहले लगा कि फ्लाइट अटेंडेंट मजाक कर रहे हैं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्हें समझ आ गया कि यह मजाक नहीं था। अटेंडेंट ने जोर देकर कहा कि उन्हें खुद को विमान से उतारना होगा। दंपति ने बताया था कि फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे पूछा कि क्या वे विमान के अगले हिस्से में जा सकते हैं और उतर सकते हैं। इस पर हॉजिंस ने कहा, ‘मैं चल नहीं सकता हूं। मुझे व्हीलचेयर की जरूरत होगी। मैं खुद से नहीं आ सकता हूं।’

नहीं की गई कोई मदद
इसके बाद भी दंपत्ति की कोई मदद नहीं की गई थी। हालांकि, अंत में हॉजिंस ने फैसला लिया कि वह खुद ही विमान से उतरने की कोशिश करेंगे। उन्हें अपने शरीर के ऊपरी हिस्से की ताकत का उपयोग करने और उन्हें 12 सीढ़ियों से खुद को घिसटकर उतरने को मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं, शख्स की पत्नी ने उनके पैरों को पकड़ रखा था।

शख्स ने बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे दूसरी बार उतरने को कहा, इसलिए वह उठे और अपनी पत्नी से कहा, ‘मेरे पैर उठाओ और मैंने खुद को घिसटते हुए विमान से उतरना शुरू कर दिया।’

सोशल मीडिया पर बताई घटना
महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आपबीती बताई थी। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद ही शर्मसार करने वाला पल था। सब लोग हमें अजीब से देख रहे थे। हॉजिंस के पैर में चोट आई, जबकि मेरी पीठ में।’ उन्होंने कहा कि चोट से ज्यादा हमें भावानात्मक चोट लगी है। मेरे पति बहुत अच्छे हैं और उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।’

उन्होंने कहा, ‘हमें विमान से उतारने के लिए एक दर्जन लोगों की अजीब सी निगाहों से होकर गुजरना पड़ा। कुछ लोगों ने दूर से देखा और कुछ शर्म से देख रहे थे। मेरे पति के मानवाधिकारों को कुचल दिया गया और एयर कनाडा ने हमें जवाब नहीं दिया।’

नवंबर में स्वीकार किया
हालांकि, एयर कनाडा ने बाद में हॉजिंस से माफी मांगी थी और नवंबर में स्वीकार किया कि कनाडाई दिव्यांगता नियमों का उल्लंघन किया है। शुक्रवार को नए एक बयान में एयर कनाडा ने कहा कि वह कमी को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहा है।

Leave a Comment