भारत के नए लोकपाल की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का नाम आगे

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारत (India)के नए लोकपाल की नियुक्ति (appointment of ombudsman)को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की अगुवाई में बुधवार को बड़ी बैठक (meeting)हुई है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एएम खानविलकर को नया लोकपाल बनाया जा सकता है।

बुधवार को नामों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, खानविलकर को भारत का अगला लोकपाल नियुक्त किया जा सकता है। मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल भी शामिल रहे।

लोकपाल एंड लोकायुक्त एक्ट 2013 के तहत लोकपाल की स्थापना की गई थी। लोकपाल का सबसे अहम काम एक्ट के दायरे में आने वाले अधिकारियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करना है। फिलहाल, झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस प्रदीप को कुमार मोहंती लोकपाल के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

मीटिंग के दौरान लोकपाल के अलावा सेंट्रल विजिलेंस कमीशन यानी CVC में खाली पद भरने को लेकर भी चर्चा हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजिंग डायरेक्टर एएस राजीव को चुना गया था, लेकिन अधीर रंजन उनके नाम पर सहमत नहीं हुए। खबर है कि उन्होंने पूर्व बैंकर अतनु दास का नाम सुझाया था।

Leave a Comment