हंगामे के बीच हुई बचे हुए 6 प्रस्तावों को लेकर चर्चा

  • ननि परिसर में आज भी हुई साधारण सम्मेलन बैठक, गुरुवार को सर्वसम्मति से पारित हुए थे 19 प्रस्ताव

जबलपुर। आज निगम की साधारण सम्मेलन की बैठक में बाकी बचे 6 प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। आज की बैठक में बाकी बचे प्रस्तावों को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामें की स्थिति बनी रही। बैठक में निगम अध्यक्ष रिंकू विज, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।नगर निगम द्वारा साधारण सम्मेलन की आयोजित बैठक में गत दिवस 16 मार्च 25 प्रस्तावों में से 19 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

जिसमें पूर्व महापौर स्व. विश्वनाथ दुबे एवं स्व. सुभाष चन्द्र बैनर्जी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ अधिकारियों कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता, पेंशनर्स को पेंशन भत्ता, अध्यापक संवर्ग को समयमान 7वॉं वेतनमान देने, स्थाई कर्मियों को नियमितिकरण करने, दैनिक वेतन कर्मचारियों को विनियमित करने, संविदा सफाई संरक्षकों को नियमित करने एवं सफाई कार्य के लिए श्रमिकों को आउटसोर्स से रखने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की जाकर सर्वसम्मति से उपरोक्त सभी प्रस्ताव पारित किये गए थे।

Leave a Comment