पात्रा चॉल केस में ED ने संजय राउत की पत्‍नी पर कसा शिकंजा, जारी किया समन

नई दिल्‍ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पात्रा चॉल (Patra Chawl) जमीन धनशोधन केस (Money Laundering Case) में अब शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्‍नी वर्षा राउत को तलब किया है. ईडी ने कहा है कि वर्षा राउत के खाते में लेनदेन की जानकारी मिलने के बाद उन्‍हें समन जारी किया गया है.

शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी गयी हिरासत की अवधि बृहस्पतिवार को आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी. प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले अदालत को बताया था कि शिवसेना सांसद और उनके परिवार को मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं से हासिल एक करोड़ रुपये ‘अपराध से आय’ के रूप में प्राप्त हुए.

केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया था. अदालत ने संजय राउत को सोमवार को चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था.

Leave a Comment