मैरिज गार्डन के बाहर खड़े मेहमानों को आइशर ने रौंदा, तीन की मौत

खंडवा। खंडवा जिले (Khandwa District) में सोमवार रात शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां एक मैरिज गार्डन(marriage garden)  के सामने खड़े मेहमानों को दहेज का सामान लेकर जा रहे आइशर वाहन ने रौंद डाला (Eicher vehicle trampled)। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकडक़र पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार जिले के मूंदी में राठी परिवार के घर शादी का आयोजन था। सोमवार रात को मूंदी के रुद्र मैरिज गार्डन में रिसेप्शन का कार्यक्रम था। रात सवा दस बजे तक रिसेप्शन में मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। गार्डन के सामने मेहमानों की भीड़ थी, तभी मूंदी से सिंधखाल की ओर जा रहे तेज रफ्तार आइशर ट्रक ने गार्डन के बाहर खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चीख-पुकार मच गई। हादसे में गेंदालाल राठौर (62) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके भतीजे विशाल राठौर ने रास्ते में और भांजी खुशी राठौर (7) ने खंडवा जिला अस्पताल में दम तोड़ा।


इन्हीं के परिवार की बहू भारती, पति संजय, हर्षिता (8) पिता राकेश और शानू गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर ने सबसे पहले दो बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक लहराते हुए मेहमानों को रौंदते हुए आगे बढ़ा। फिर वाहन अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर गया और रुक गया। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकडक़र पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने घटनास्थल से ही घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन समय रहते वह नहीं पहुंच पाई। लोग अपनी गाडिय़ों में घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Comment