पॉर्ट टाईम जॉब का लालच देकर लोगों को चूना लगा रहे जालसाज

  • मोबाईल पर लिंक बनाकर हजारों हड़पे, प्रकरण दर्ज

जबलपुर। शहर में दिनों दिन तेजी से ऑनलाईन ठगी बढ़ती जा रही है। तकनीकी का उपयोग कर जालसाज लोगों को मोबाईल पर मैसेज व लिंक भेजकर पार्ट टाइम जॉब के जरिए प्रतिदिन हजारों कमाने का झांसा देकर उन्हें जोड़कर उस पर राशि जोडऩे का कहकर हजारों की चपत लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला हनुमानताल क्षेत्र में सामने आया, जहां पार्ट टाईम घर बैठे रुपये कमाने के लालच में एक दंपत्ति को करीब 75 हजार रुपये की चपत लग गई। जिसकी शिकायत पीडि़त पक्ष ने हनुमानताल थाने में दर्ज करा दी है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि मोहम्मद नईम उम्र 30 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम हड्डी गोदाम ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि एयरटेल कम्पनी फील्ड सेल्स एक्जक्यूटिव में काम करता है। 19 जुलाई 21 को उसके मोबाइल पर पार्ट टाईम जॉब करके प्रतिदन 3 से 7 हजार रूपये कमाने का मैसेज आया था। जिसमें दी गई लिंक को क्लिक करने करने पर व्हाटसएप नम्बर जोड़ लेता है, जो व्हाटएसएप नम्बर पर पार्ट टाईम काम सिखाता है। इसके बाद लिंक पर बनी आईडी नम्बर पर बनाने को कहता है। आईडी बनाने के बाद सभी को यूपीआई के द्वारा उस आईडी पर पैसा जोडऩे को कहता है। इस तरह उसके 53 हजार 220 रूपये एंव उसकी पत्नी सुगरा बेगम के 24 हजार 936 रूपये उक्त कम्पनी के आईडी द्वारा जमा करा लिया गया। इसी प्रकार अन्य लोगों से भी रूपये जमा कराये होगें। उसके बाद 2 सितंबर 21 को सभी आईडी को ब्लाक कर दिया गया। उक्त कम्पनी के द्वारा उसके एंव उसकी पत्नी के साथ पार्ट टाईम जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल नम्बर के धारक के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विेवेचना में लिया गया।

Leave a Comment