इंदौर रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान खाली कोच पटरी से उतरा

 इंदौर। इंदौर रेलवे यार्ड (Indore Railway Yard) स्थित कोचिंग डिपो की सिक लाइन (Sick Line of Coaching Depot) में मंगलवार शाम शंटिंग के दौरान एक रेल कोच पटरी से उतर गया। कोच खाली था और उसे कोचिंग डिपो में रिपेयरिंग के लिए लिए जाया जा रहा था, इसलिए उसमें यात्री नहीं थे। अपुष्ट खबर यह भी है कि कोच उतरने से कुछ देर के लिए ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने अग्निबाण से चर्चा में कोच उतरने की पुष्टि करते हुए बताया कि जो कोच पटरी से उतरा है, वह सिक (खराब) था। घटना के बाद रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी और रात 8.30 बजे तक कोच को वापस पटरी पर लाने के प्रयास जारी थे।

Leave a Comment